Advertisment

लोहिया संस्थान दीक्षांत समारोह : मेडल पाकर खिले मेधावियों के चेहरे, 297 विद्यार्थियों को मिली उपाधि

डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षांत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों मेडल पाकर मेधावियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

author-image
Deepak Yadav
RMLIMS

लोहिया संस्थान का दूसरा दीक्षांत समारोह Photograph: (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के दूसरा दीक्षांत समारोह मंगलवार को भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। दीक्षांत में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों मेडल पाकर मेधावियों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मौके पर राज्यपाल ने चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता, सेवा भावना के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह क्षण सिर्फ उपाधि का नहीं बल्कि नई यात्रा का है। जिम्मेदारियों की गठरी को उठाने की शुरुआत का प्रतीक है। 

एमबीबीएस में सभी मेडल पर छात्राओं का कब्जा 

गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। राज्यपाल ने एमबीबीएस व पीजी के 19 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को को विभिन्न श्रेणियों में गोल्ड मेडल दिए। 297 विद्यार्थियों को उपाधि दी गई। एमबीबीएस में पांच मेधावियों को सात मेडल प्रदान किए गए। सभी मेडल पर छात्राओं ने कब्जा जमाया।

निदेशक ने संस्थान का मिशन दोहराया

संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने छात्र-छात्राओं और संकाय सदस्यों को उनकी मेहनत और उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी। निदेशक ने संस्थान के मिशन को फिर दोहराते हुए कहा कि संस्थान उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा और चिकित्सा शिक्षा को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अमित कुमार घोष, आईएएस, अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग और मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. आरबी सिंह, पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, भूगोल विभाग, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। प्रो. सिंह ने विद्यार्थियों से कहा कि ज्ञान को बुद्धिमत्ता से विज्ञान को करुणा से और नवाचार को ईमानदारी से जोड़ें। यही वास्तविक सफलता का सूत्र है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : बिजली दरों की घोषणा में देरी पर भड़के उपभोक्ता, परिषद ने पूछा- किसके दबाव में हो रहा विलंब?

यह भी पढ़ें : अयोध्या दीपोत्सव की शोभा और आस्था के दर्शन का शानदार मौका, ऐसे करें विशेष टूर की बुकिंग

यह भी पढ़ें- लक्ष्य बने शतरंज चैंपियन, नव्या टूर्नामेंट की स्टार खिलाड़ी

Advertisment

यह भी पढ़ें : टेनिस : बालक एकल के मुख्य ड्रा में यूपी के खिलाड़ियों का दबदबा

RML | Lohia Hospital

RML Lohia Hospital
Advertisment
Advertisment