/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/barawafat-2025-09-04-10-12-14.jpg)
शराब के नशे में ड्यूटी करता मिला दरोगा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में बरावफात जैसे संवेदनशील मौके पर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे एक दरोगा की हरकत ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बुधवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें ड्यूटी पर तैनात दरोगा शराब के नशे में धुत नजर आ रहा है । मामला सामने आते ही महकमे में हड़कंप मच गया और तत्काल प्रभाव से उन्हें ड्यूटी से हटा दिया गया।
वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों ने लिया संज्ञान
जानकारी के अनुसार, चिनहट थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह को बरावफात पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए वजीरगंज क्षेत्र के चौधरी गढ़इया इलाके में तैनात किया गया था। लेकिन ड्यूटी के दौरान वह शराब के नशे में इतने चूर हो गए कि पास के एक टेंट हाउस में जाकर बैठ गए। स्थानीय लोगों ने उनकी बिगड़ी हालत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गया।
दरोगा धर्मेंद्र सिंह को ड्यूटी से तत्काल हटाया
वीडियो में दरोगा लड़खड़ाती जुबान जवाब देते दिख रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दरोगा की हालत इतनी खराब थी कि वे ठीक से खड़े तक नहीं हो पा रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने तत्काल रिपोर्ट भेजी और दरोगा धर्मेंद्र सिंह को ड्यूटी से हटा दिया।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तर पर जांच कराई जाएगी। आरोप सही पाए जाने पर संबंधित दरोगा पर विभागीय कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी