Advertisment

Crime News: इंस्टाग्राम पर 'गुड बाय' पोस्ट डालने वाली छात्रा की समय रहते बचाई जान, UP Police की तत्परता से टला बड़ा हादसा

बुलंदशहर की एक 16 वर्षीय छात्रा ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ी 'गुड बाय' पोस्ट की, जिसमें नींद की गोलियां दिखाई गई थीं। मेटा कंपनी से मिले अलर्ट पर यूपी पुलिस ने तत्परता दिखाई और 12 मिनट में छात्रा के घर पहुंचकर उसकी जान बचाई।

author-image
Shishir Patel
photo

फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी के बुलंदशहर के थाना सलेमपुर क्षेत्र की एक 16 वर्षीय छात्रा द्वारा बुधवार को इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से संबंधित एक भावनात्मक और खतरनाक पोस्ट साझा की गई। पोस्ट में छात्रा ने हाथ में नींद की गोलियां दिखाते हुए ‘गुड बाय’ लिखा, जिससे उसके जीवन पर संकट के बादल मंडराने लगे।

Advertisment

अलर्ट मिलते ही सोशल मीडिया की टीम ने पुलिस को भेजा लोकेशन 

इस गंभीर पोस्ट पर मेटा कंपनी ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार की सुबह 10:40 बजे उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को ई-मेल के जरिए अलर्ट भेजा। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सोशल मीडिया टीम ने मोबाइल नंबर के आधार पर छात्रा की लोकेशन का पता लगाकर जनपद बुलंदशहर को सूचना दी।

12 मिनट के भीतर महिला आरक्षी पहुंची छात्रा के पास 

Advertisment

सिर्फ़ 12 मिनट के भीतर थाना सलेमपुर पुलिस टीम, महिला आरक्षी के साथ छात्रा के घर पहुंच गई और परिजनों के सहयोग से प्राथमिक उपचार कराया गया। बाद में छात्रा ने बताया कि वह 11वीं की छात्रा है और पिछले डेढ़ वर्ष से प्रेम संबंध में थी। प्रेमी से झगड़े के कारण तनाव में आकर उसने नींद की गोलियां खा ली थीं। पुलिस टीम ने छात्रा की काउंसलिंग कर उसे भावनात्मक सहयोग दिया, जिसके बाद छात्रा ने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का आश्वासन दिया।

अब बचाई जा चुकी है 951 लोगों की जान

छात्रा के परिजनों ने यूपी पुलिस की समय पर कार्रवाई और संवेदनशीलता की सराहना की। ज्ञात हो, मेटा और यूपी पुलिस के बीच वर्ष 2022 से सक्रिय सहयोग व्यवस्था के तहत अब तक 951 लोगों की जान बचाई जा चुकी है। यह घटनाक्रम दर्शाता है कि सोशल मीडिया निगरानी और पुलिस की तत्परता मिलकर कैसे जीवन रक्षण का महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं।

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow News: ट्रैफिक पुलिस की सतर्कता से टला हादसा, बंथरा बाजार में दो वाहन चालक बचे बाल-बाल

यह भी पढ़े : किसकी शह पर बच रहा है भ्रष्ट, निलंबित आईएएस अभिषेक प्रकाश

यह भी पढ़ें :Lucknow News: शहर के 15 चौराहों की ट्रैफिक व्यवस्था में दिखेगा परिवर्तन, मिलेगी लोगों को राहत

Advertisment

यह भी पढ़े : Lucknow Police की अपराधियों से encounter, एक घायल , दूसरा साथी फरार

Hindi news suicide Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment