Advertisment

‘लखनऊ वन एप’ से अब घर बैठे उठवा सकेंगे मलबा, शुरू हुई नगर निगम की नई पहल

लखनऊ शहर में अब घर बनवाने के दौरान निकलने वाले मलबे से लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही एक ऐप से अब आपका मलबा उठाने नगर निगम की टीम पहुंच जाएगी।

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-08-19-13-56-67_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

मलबे की प्रतीकात्मक तस्वीर Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

लखनऊ शहर बेहद तेज़ी से विकास की ओर बढ़ रहा है। नई कालोनियां और मोहल्लों के निर्माण के साथ पुराने घर भी नए ज़माने के साथ रिनोवेट हो रहे है। ऐसे में लोग अक्सर अपने घर से निकलने वाले मलबे को बाहर डलवा देते है या फिर कूड़े घर में मज़दूरों द्वारा फिंकवा दिया जाता है। अब इस स्थिति से निपटने और लोगों को इस समस्या से निदान दिलाने के लिए नगर निगम ने नई पहल की शुरुआत की है।

शहर के आठ स्थानों पर बने कलेक्शन प्वाइंट

शहर में निर्माण और ध्वंस कार्य से निकलने वाले मलबे (Construction & Demolition Waste - C&D Waste) के निस्तारण के लिए अब नागरिक अपने घर या निर्माण स्थल से निकले मलबे को आसानी से ‘लखनऊ वन एप (Lucknow One App)’ के माध्यम से उठवा सकते हैं। नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को बताया कि नगर निगम द्वारा इस उद्देश्य के लिए शहर के 8 स्थानों पर सीएंडडी सेकेंडरी कलेक्शन पॉइंट्स विकसित किए गए हैं। ये स्थान ऐसे क्षेत्रों में चुने गए हैं जहां से मलबा एकत्र कर आगे निस्तारण केंद्र तक भेजा जा सकेगा। लोग इन कलेक्शन पॉइंट्स की पूरी जानकारी लखनऊ वन एप पर प्राप्त कर सकते हैं।

प्ले स्टोर और एप स्टोर पर उपलब्ध

उन्होंने बताया कि यह एप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल ऐप स्टोर दोनों पर उपलब्ध है। उपयोगकर्ता एप डाउनलोड करके “Construction Waste” श्रेणी में जाकर अपनी लोकेशन डाल सकते हैं, जिसके बाद नगर निगम की अधिकृत एजेंसी वहां से मलबा उठाने की व्यवस्था करेगी।नगर आयुक्त ने बताया कि इस व्यवस्था से सड़कों, नालियों और सार्वजनिक स्थलों पर मलबा फेंकने की समस्या में कमी आएगी और शहर की सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।

नगर आयुक्त ने शहरवासियों से की अपील

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि यह कदम लखनऊ को स्वच्छ और सुंदर शहर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि निर्माण या ध्वंस कार्य से निकलने वाला कोई भी मलबा सड़कों या खाली प्लॉट में न डालें, बल्कि केवल निर्दिष्ट निपटान स्थल या एप आधारित सेवा का ही उपयोग करें। साथ ही नगर निगम लखनऊ ने सभी निवासियों से अनुरोध किया है कि वे स्वच्छता और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए इस नई सुविधा का अधिक से अधिक उपयोग करें और शहर को स्वच्छ और आकर्षक बनाए रखने में सहयोग करें।

Advertisment

UP News : सीएम योगी सुलझाएंगे भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह का फैमिली मैटर! पत्‍नी ने लगाई गुहार

लखनऊ में अतिक्रमण के खिलाफ सघन अभियान, कई क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाए गए

UP News : सभी जिलों में गुरुवार से लगेगा स्वदेशी मेला, छोटे उद्यमियों और कारीगरों को मिलेंगे नि:शुल्क स्टॉल

Advertisment
Advertisment
Advertisment