Advertisment

छठ महापर्व की तैयारियों में जुटा नगर निगम, घाट से लेकर नदी तक सफाई अभियान युद्धस्तर पर

उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल सहित लखनऊ में भी छठ महापर्व बड़े पैमाने पर मनाया जाता है। दिवाली के बाद से ही इसके आयोजन के लिए नगर निगम ने युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है

author-image
Mohd. Arslan
Screenshot_2025-10-21-20-21-42-60_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

लखनऊ के घाटों पर युद्धस्तर पर शुरू हुआ काम Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता

दीपावली के बाद छठ महापर्व की तैयारियां तेज़ी से शुरू हो गई है। लखनऊ के घाटों पर पूजा के लिए बेदी के रंग रोगन के साथ मरम्मत और साफ सफाई का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। आगामी 25 अक्टूबर से छठ के महापर्व की शुरुआत हो रही है। लक्ष्मण मेला पार्क पर घाट से लेकर गोमती नदी तक युद्धस्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम चल रहा है।

जानिए किस दिन कौनसा मुहूर्त

छठ महापर्व की शुरुआत शनिवार 25 अक्टूबर से नहाय-खाय द्वारा हो जाएगी जिसके बाद अगले दिन यानी रविवार 26 अक्टूबर को लोहंडा, खरना, सोमवार 27 अक्टूबर को सूर्य को संध्याकालीन अर्घ्य (शाम 5:10 बजे से शाम 5:58 बजे तक) और 28 अक्टूबर (मंगलवार)को सूर्य को प्रातःकालीन अर्घ्य (प्रात: 5:33 बजे से सुबह 6:30 बजे तक) होगा। इसके साथ ही 28 अक्टूबर को भगवान भाष्कर सूर्य को प्रातःकालीन अर्घ्य अपर्ण करने (प्रात: 5:33 बजे से 6:30 बजे तक) के साथ ही छठ पूजा 2025 का समापन होगा। 

छठी मैया मनोकामनाएं करेगी पूरी

25 अक्टूबर से लेकर 28 अक्टूबर तक चलने वाले इस तीन दिवसीय महापर्व में महिलाओं को कठिन तपस्या करनी होती है। इसके लिए महिलाएं पूरी रात छठ पूजा के लिए बने घाटों में पानी में खड़ी रहकर सूर्य भगवान के निकलने की प्रतीक्षा करती हैं। तड़के सुबह सूर्य देव के निकलते ही महिलाएं उन्हें अर्घ्य अर्पित कर अपने व्रत को पूरा करती हैं और छठी मैया से आशीर्वाद की कामना करती हैं। बताते चलें कि व्रती महिलाओं की यह मान्यता है कि छठी मैया उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

पुलिस स्मृति दिवस : सीएम योगी ने पति के बलिदान को सराहा तो आयुषी की आंखों से छलक पड़े आंसू, पूरा माहौल हो गया गमगीन

Advertisment

अयोध्या दीपोत्सव पर गरमाई सियासत : अखिलेश-आजम पर बरसे भूपेन्द्र चौधरी, कहा- ये हिंदू धर्म के विरोधी

Crime News: मंदिर परिसर में गलती से पेशाब करने पर दलित बुजुर्ग को पीटा, फिर चटवाई पेशाब

Advertisment
Advertisment