/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/shitala-mata-temple-2025-10-21-18-34-38.jpg)
मंदिर परिसर, पीड़ित बुजुर्ग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां काकोरी में शीतला माता मंदिर प्रांगण में बीमार बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। 65 वर्षीय रामपाल, जो सांस की बीमारी से पीड़ित हैं, गलती से मंदिर परिसर में पेशाब कर बैठे। इसके बाद वहां पहुंचे स्वामी कांत उर्फ पम्मू ने रामपाल पर मंदिर को अपवित्र करने का आरोप लगाते हुए उनके साथ मारपीट करने के साथ बेहद घिनौनी हरकत की।
बुजुर्ग से शुद्धि के नाम पर मंदिर परिसर धुलवाया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दलित बुजुर्ग ने कई गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि घटना के दौरान आरोपी ने उन्हें भद्दी गालियां दीं और फिर उनसे पेशाब चटवाई इसके बाद मंदिर की शुद्धि के नाम पर मंदिर परिसर को पानी से धोवा लिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने जातिसूचक गालियां भी दीं।पीड़ित रामपाल ने काकोरी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। वहीं इस घटना के बाद गांव वालों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कराई की मांग की है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग काफी दिनों से बीमार चल रहा है।
तेज रफ्तार वाहन ने ली जान, सड़क हादसे में युवक की मौत
Crime News:इटौंजा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान बेलवा निवासी प्रेम प्रकाश के रूप में हुई है।जानकारी के मुताबिक, प्रेम प्रकाश किसी कार्य से निकले थे। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि प्रेम प्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है, फिलहाल शव को पंचायतनामा भरकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। |
यह भी पढ़ें- लखनऊ की बिजली आपूर्ति वर्टिकल सिस्टम में बदलने की तैयारी पूरी, आज जारी हो सकता है आदेश
यह भी पढ़ें- स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बड़ा गोलमाल : यूपी में महंगा, महाराष्ट्र में सस्ता