/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/gosaiganj-2025-06-29-08-11-00.jpg)
दुष्कर्म आरोपी गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईगंज थानाक्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने उस समय दरिंदगी की जब किशोरी के माता-पिता घर से बाहर गए थे। घर पर केवल अकेले किशोरी थी। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/bareilly-ad-2025-07-21-19-51-55.jpg)
माता-पिता गए थे बाहर, घर पर केवल किशोरी थी
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक महिला ने थाने में आकर तहरीर दी कि 27 जून को दोपहर बारह बजे जब उनका पति मजदूरी करने गया था, उसी समय वह भी बाजार से कुछ सामान लेने चली गई। इस दौरान उनकी नौ वर्षीय बेटी अकेले घर पर थी। इसी दौरान बलवीर गौतम के द्वारा बहला फुसलाकर अरविंद चौधरी के निर्माणाधीन मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर आरोपी को दबोचा
Police ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। टीम ने अभियुक्त को चौबीस घंटे के अंदर एयरपोर्ट बाउंड्री के पास पुराने रनवे से शनिवार की शाम को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त का नाम बलवीर गौतम पुत्र मंगेर लाल निवासी ग्राम जालेपारा थाना मिश्रिख जनपद सीतापुर है। हाल में अरविंद चौधरी का मकान निकट यूनीवर्सल स्कूल न्यू रहीमाबाद में रह रहा था।
यह भी पढ़ें :UP News: राष्ट्रपति मुर्मु की भव्य अगवानी करेगा गोरखपुर : सीएम योगी
यह भी पढ़ें :निजीकरण के विरोध पर अभियंताओं को बनाया जा रहा निशाना : ऑफिसर एसो ने कहा- आंदोलन होगा तेज
यह भी पढ़ें :Lucknow weather update: लखनऊ में आज से शुरू हो सकता है बारिश का दौर, पारा और गिरेगा
यह भी पढ़े : Crime News: ईगल मोबाइल टीम को डीसीपी ने दिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के निर्देश