/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/security-lapse-2025-08-24-13-08-37.jpg)
आरोपी चोर को लोगों ने पकड़ा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाले डालीबाग इलाके में रविवार सुबह हुई चोरी की वारदात ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीजीपी आवास से महज कुछ मीटर की दूरी पर स्थित हाईडिल फील्ड हॉस्टल में एक युवती के कमरे में घुसकर चोर ने मोबाइल, ईयरबड्स और चार्जर चोरी कर लिया।
पकड़ा गया आरोपी एक हुक्का पार्लर में करता है काम
घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब पीड़िता घर में अकेली थी। आरोपी युवक कमरे में घुसा और सामान लेकर बाहर निकल गया। खुद को बचाने के लिए उसने टीशर्ट तक बदल ली, लेकिन उसकी यह चालाकी भी काम नहीं आई। पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने उसे रोका और पूछताछ में असफल होने पर पकड़ लिया।आरोपी की पहचान आलमबाग निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है, जो एक हुक्का पार्लर में काम करता है। उसने पुलिस को बताया कि वारदात के समय वह स्मैक के नशे में था।
हाई-सिक्योरिटी जोन में चोरी, पुलिस की लापरवाही पर उठे सवाल
फिलहाल पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।स्थानीय लोगों की माने तो यदि वे समय रहते सतर्क न होते तो आरोपी आसानी से फरार हो जाता। उनका आरोप है कि इतने संवेदनशील और वीआईपी इलाके में पुलिस गश्त नाममात्र की है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। सवाल यह है कि जब डीजीपी आवास के पास सुरक्षा पुख्ता नहीं है तो शहर के अन्य इलाकों में आम लोगों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी। यह घटना पुलिस के लिए एक गंभीर चेतावनी है कि हाई-सिक्योरिटी जोन में भी उनकी चौकसी कितनी कमजोर है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कुलपति व उनकी पत्नी की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: सिर काटकर कई जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका था कुख्यात शंकर कन्नौजिया
यह भी पढ़ें: Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप