/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/shootings-2025-10-24-10-22-16.jpg)
तीन दिन में खूब तड़तड़ाई गोलियां
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दीपावली पर्व पर यूपी पुलिस भले ही सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद होने का दावा किया, लेकिन जिस तरह से बदमाशों ने गोलियों की बौछार की इससे यही लग रहा है कि पुलिस का खौफ नहीं रहा। बीते तीन दिन में सात गोलीकांड और पांच हत्याएं। कहीं गोलियों की तड़तड़ाहट हुई तो कहीं अन्य भारी वस्तु से वारकर हत्याएं हुईं। इसी से कानून व्यवस्था कितनी चुस्त और दुरुस्त रहीं इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।
इन जिलों में हुई गोलियों की बौछार
राजधानी लखनऊ से कानपुर देहात, गोंडा व हरदोई जनपद में गोलियों की बौछार हुई तो लाठी-डंडे भी जमकर चले।वैसे तो वैध व अवैध असलहों से गोलियों की तड़तड़ाहट आम बात हो चली है, लेकिन अक्टूबर माह में तीन दिनों तक तो सारी हदें पार हो गई। बदमाश और दुस्साहसी लोग अवैध या लाइसेंसी असलहे से खुलेआम गोलियां बरसा रहे हैं और पुलिस खामोश बैठी हुई नजर आई।
कानपुर में शिबू की गोली मारकर कर दी गई हत्या
बदमाशों के दुस्साहस का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कानपुर देहात जिले के गजनेर थाना क्षेत्र में दीपावली पर्व की रात 24 वर्षीय गौरव अवस्थी उर्फ शिबू की गोली मारकर हत्या कर दी गई।राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित कैम्पवेल रोड पर एकता नगर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता दीपेंद्र सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया।
पुरानी रंजिश में शाहरूख को मारी गोली
राजधानी दुबग्गा के शाहपुर भमरौली गांव में रहने वाले असलम को बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया।पीजीआई थाना क्षेत्र के वृन्दावन योजना के रेवतापुर गांव में दीपावली की झालर लगाने के विवाद में अनुज के ऊपर गोलियों की बौछार कर बदमाशों ने घायल कर दिया।ठाकुरगंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हुए विवाद में 20 वर्षीय उमेश को सलीम कबाड़ी के बेटे शाहरूख ने गोली मार दी।
गोंडा में बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट
गोंडा जिले के नगर कोतवाली इलाके में कलयुगी बेटे संदीप ने अपनी 58 वर्षीय मां कांति देवी की बेरहमी से हत्या कर दी।हरदोई जिले के बेनीगंज थाना क्षेत्र के कोथवा अतरौली रोड पर बसहरा गांव निवासी 45 वर्षीय परशुराम सिंह उर्फ पप्पू का बेरहमी से कत्ल कर बदमाशों ने सनसनी फैला दी।
हरदोई में गर्भवती की पीट-पीटकर हत्या
हरदोई जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित चरौली गांव निवासी अनुप ने गर्भवती पत्नी को पीट-पीटकर मौत की नींद सुला दिया। खबर में दर्शाई गईं ये घटनाएं साफ बयां कर रही है और अब बदमाशों को खाकी वर्दी का खौफ नहीं रहा। ये वारदातें सिर्फ तीन दिनों के भीतर हुईं हैं इससे यही लग रहा है कि यूपी पुलिस कानून-व्यवस्था को लेकर फेल साबित हो रही है।
ट्रैफिक दरोगा शावक सिंह ने सीपीआर देकर बचाई युवक की जान
![]()
Lucknow News:लखनऊ लाटूश रोड पर गुरुवार को ड्यूटी के दौरान तैनात ट्रैफिक पुलिस दरोगा शावक सिंह ने अपनी सूझबूझ और तत्परता से एक युवक की जान बचा ली।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दरोगा शावक सिंह जब ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे थे, तभी उनके पास ही एक युवक अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। यह देखते ही दरोगा ने बिना समय गंवाए तुरंत सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) देना शुरू किया। कुछ देर की कोशिश के बाद युवक को होश आ गया। दरोगा के इस कार्य की लोगों ने की सराहनाहोश में आने पर युवक ने बताया कि उसे अचानक सीने में तेज दर्द हुआ और उसके बाद वह बेहोश हो गया था। उसे कुछ भी याद नहीं था कि वह कैसे गिर पड़ा। होश में आने के बाद युवक ने ट्रैफिक दरोगा शावक सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनकी वजह से उसकी जान बच पाई।लोगों ने दरोगा शावक सिंह की मानवता और सतर्कता भरे कार्य की सराहना की है। |
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: ठाकुरगंज में प्रॉपर्टी डीलर ने बाथरूम में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/cpr-rescue-2025-10-24-10-27-39.jpg)