Advertisment

Crime News: ई-रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाला शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

थाना रहीमाबाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक से लूटपाट करने वाले शातिर लुटेरे मुन्ना को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 20 मई की रात चिहुटा मोड़ पर पेचकस दिखाकर बैग और नकदी लूटी थी।

author-image
Shishir Patel
photo

ई रिक्शा रोककर बैग लूटने वाला गिरफ्तार ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।थाना रहीमाबाद पुलिस टीम ने एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार कर लूट की घटना का सफल खुलासा किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने ई-रिक्शा चालक को डरा धमका कर बैग और नकदी लूट ली थी। अभियुक्त के कब्जे से लूटा गया बैग, नकदी और वारदात में प्रयुक्त पेचकस भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़े : DGP प्रशांत कुमार से ओलंपियन वंदना कटारिया की शिष्टाचार भेंट, महिला Hockey में 15 वर्षों की प्रेरणादायक यात्रा को सलाम

अभियुक्त ने ई रिक्शा रूकवाकर लूट लिया उनका बैग 

22 मई  को थाना मलिहाबाद क्षेत्र के रहने वाले  मनोज कुमार ने थाना रहीमाबाद में तहरीर दी कि अज्ञात व्यक्ति ने उनका ई-रिक्शा रुकवाकर उन्हें डराया-धमकाया और उनका बैग लूट लिया। बैग में 1500 नकद, आधार कार्ड, ई-श्रम कार्ड व पैन कार्ड मौजूद थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना रहीमाबाद में  मुकदमा पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़े : DGP के निर्देश पर कानून-व्यवस्था की विरासत सहेजने की अनूठी पहल

पुलिस ने घेराबंदी करके लुटेरे को पकड़ा 

Advertisment

मुखबिर की सूचना पर रहीमाबाद पुलिस टीम ग्राम खड़ौहा की ओर रवाना हुई। सूचना के अनुसार, संदिग्ध व्यक्ति बैग लेकर महदोईया की ओर जा रहा था। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उसे मौके पर ही दबोच लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुन्ना पुत्र स्व. विनोद लाल निवासी ग्राम अहमदाबाद कटौली, थाना रहीमाबाद (उम्र लगभग 31 वर्ष) बताया।अभियुक्त ने स्वीकार किया कि 20 मई की रात करीब 10 बजे चिहुटा मोड़ पर उसने ई-रिक्शा चालक को पेचकस से डराकर बैग लूटा और भाग गया। गिरफ्तारी के समय उसके पास से 1350 नकद, लूटा गया बैग और एक पेचकस बरामद हुआ।

यह भी पढ़े : DGP ने किया महाकुंभ-2025 में GRP की भूमिका पर बनी फिल्म का अनावरण

Hindi news Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment