Advertisment

Crime News : मेटा के अलर्ट से बची युवक की जान, महज 10 मिनट में शाहगंज पुलिस ने पहुंचकर रोका आत्मघाती कदम

आगरा के युवक ने इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट डाली, जिसे मेटा ने अलर्ट कर यूपी पुलिस को सूचना दी। महज 10 मिनट में शाहगंज पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की जान बचा ली। पारिवारिक कलह से परेशान युवक को काउंसलिंग दी गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

मेटा अलर्ट पर पुलिस ने बचाई युवक की जान।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । सोशल मीडिया पर आत्महत्या की पोस्ट डालने के महज 10 मिनट के भीतर आगरा की शाहगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक युवक की जान बचा ली। यह त्वरित कार्रवाई मेटा कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को भेजे गए अलर्ट के बाद संभव हो सकी। घटना आज सुबह की है, जब लगभग 20 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर गुड बाय जान लिखते हुए अधिक मात्रा में दवाइयां खाते हुए वीडियो पोस्ट कर दी।

Advertisment

परिजनों की मदद से खुलवाया कमरे का दरवाजा 

 मेटा कंपनी ने सुबह 6:32 बजे इस पोस्ट की जानकारी ईमेल के माध्यम से पुलिस मुख्यालय लखनऊ स्थित सोशल मीडिया सेंटर को दी। मुख्यालय ने तत्काल मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश पर आगरा पुलिस को अलर्ट किया। युवक का मोबाइल नंबर और लोकेशन ट्रेस कर शाहगंज थाने को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही शाहगंज थाने के उपनिरीक्षक मात्र 10 मिनट में युवक के घर पहुंचे और परिजनों की मदद से कमरे का दरवाजा खुलवाया। 

पारिवारिक कलह के चलते उठाया आत्मघाती कदम 

Advertisment

युवक को बेसुध अवस्था में देखकर उसे तुरंत प्राथमिक उपचार देकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य हो गई। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह पांच बहनों में इकलौता है और मजदूरी करता है। पारिवारिक कलह व पिता द्वारा लगातार मानसिक उत्पीड़न के चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। स्थानीय पुलिस द्वारा युवक की काउंसलिंग की गई, जहां उसने भविष्य में दोबारा ऐसी गलती न करने का वादा किया। परिजनों ने यूपी पुलिस की त्वरित कार्रवाई के लिए आभार जताया।

अब तक 1132 लोगों की बचा चुकी है जान 

 बता दें, मेटा और यूपी पुलिस के बीच 2022 से एक विशेष अलर्ट व्यवस्था सक्रिय है, जिसके तहत फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या संबंधी पोस्ट सामने आने पर मेटा कंपनी ईमेल और कॉल के माध्यम से तुरंत सूचना भेजती है। इस व्यवस्था के तहत 1 जनवरी 2023 से 10 जुलाई 2025 तक उत्तर प्रदेश पुलिस अब तक 1132 लोगों की जान बचा चुकी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस

यह भी पढ़ें: Crime News: जमानत पर छूटे आरोपी ने महिला को अगवा कर किया दोबारा दुष्कर्म, मरणासन्न हालत में झाड़ियों में फेंका

यह भी पढ़ें: UP News : सीएम डैशबोर्ड की जून रिपोर्ट में जालौन ने फिर मारी बाजी, टॉप फाइव में इन जिलों ने बनायी जगह

suicide Lucknow
Advertisment
Advertisment