Advertisment

Crime News : छांगुर बाबा को लेकर बलरामपुर पहुंची एटीएस

अवैध धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग केस में गिरफ्तार छांगुर बाबा को एटीएस टीम बलरामपुर के मधुपुर स्थित उसकी कोठी पर जांच के लिए लेकर पहुंची। लगभग 40 मिनट की छानबीन के दौरान एटीएस कमांडो ने कोठी को घेरा रखा। ध्वस्त कोठी देखकर छांगुर भावुक हो गया।

author-image
Shishir Patel
Photo

छांगुर बाबा की कोठी पर पहुंची एटीएस।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आतंकवाद निरोधक दस्ता (एटीएफ) की एक टीमए अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार आरोपित जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर उसके गांव बलरामपुर के मधुपुर स्थित कोठी पर पहुंची। यहां 40 मिनट रुकने के बाद बाबा छांगुर को लेकर टीम वापस लखनऊ को लौट गई। इस दौरान बाबा के कोठी के आसपास एटीएस के कमांडो तैनात रहे। दरअसल, अवैध रूप से धर्मांतरण कराने के मामले में गिरफ्तार जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन उर्फ नीतू इस समय पुलिस रिमांड पर हैं। 

ध्वस्त कोठी को देखकर भावुक हो गया छांगुर 

दोनों से धर्मांतरण और विदेशी फंडिंग को लेकर पूछताछ चल रही है। साक्ष्यों को इकट्ठा करने के उदृेश्य से एटीएस की टीम छांगुर बाबा को लेकर यहां मधुपुर में स्थित उसकी कोठी पर पहुंची। इस दौरान मीडिया को दूर रखा गया और छानबीन के समय पूरी कोठी को एटीएस कमांडों ने घेरा बना रहा। किसी भी अंजान व्यक्तियों को वहां जाने की अनुमति नहीं थी। तकरीबन 40 मिनट तक यहां रुकने और आरोपित से पूछताछ के बाद एटीएस छांगुर को पुन: अपने साथ वापस ले गई है। छांगुर बाबा जब गाड़ी से उतरा तो ध्वस्त कोठी को देखकर भावुक हो गया था। 

एटीएस ने कोठी का निरीक्षण कर जुटाई कई जानकारियां 

जानकारी के अनुसार एटीएस ने कोठी का निरीक्षण कर कई अहम जानकारियां जुटाई और छांगुर से कोठी से जुड़े कई सवाल पूछे गए। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि एटीएस ने गुरुवार को धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और नीतू उर्फ नसरीन को सात दिन की रिमांड पर लिया था। इसी बीच प्रशासन ने बाबा की कोठी के अवैध हिस्सों को गिरा दिया है।

यह भी पढ़ें: Crime News: जमानत पर छूटे आरोपी ने महिला को अगवा कर किया दोबारा दुष्कर्म, मरणासन्न हालत में झाड़ियों में फेंका

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: भाजपा विधायक के होटल में ठहरी महिला का नहाते हुए खींचा फोटो, मचा बवाल

यह भी पढ़ें: Lucknow News : ऑनलाइन ट्रांसफर के खिलाफ शिक्षकों का फूटा गुस्सा, बोले- मांगें अनसुनी कर रही सरकार

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment