/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/24/mohanlalganj-burglary-2025-11-24-15-13-09.jpg)
घर में चोरी के बाद बिखरा पड़ा सामान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में डीएलएफ गार्डन सिटी निवासी प्रमोद कुमार शर्मा के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। प्रमोद कुमार, जो मूल रूप से जहानाबाद, बिहार के रहने वाले हैं, अपने निजी काम के सिलसिले में पिछले मंगलवार को बिहार गए थे। इस दौरान उनका घर बंद था और अज्ञात समय में ताला तोड़कर घर में चोरी की गई।
पुलिस ने घटनास्थल का किया निरीक्षण
सूचना मिलते ही थाना मोहनलालगंज की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है और आसपास की गतिविधियों की जांच की जा रही है। इसके अलावा डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, ताकि साक्ष्य संकलन और गहन निरीक्षण किया जा सके।
चोरी की घटना से लोगों की बढ़ी चिंता
मकान मालिक प्रमोद कुमार शर्मा ने फोन पर बताया कि वह दो दिन बाद बिहार से लौटकर चोरी गए सामान का विवरण देंगे और तहरीर दर्ज कराएंगे। पुलिस ने कहा कि तहरीर प्राप्त होने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।थाना मोहनलालगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की लगातार निगरानी की जा रही है।इस घटना ने इलाके के निवासियों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़े : लखनऊ में दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, कई घायल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)