Advertisment

Crime News : सुबह की सैर पर निकले दंपत्ति के घर में चोरी, महिला अभियुक्ता गिरफ्तार , आभूषण, मोबाइल और नगदी बरामद

तालकटोरा क्षेत्र में सुबह की सैर पर निकले दंपत्ति के घर से आभूषण, नकदी व मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने 22 वर्षीय महिला पूजा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल, नगदी और आभूषण बरामद किए गए हैं।

author-image
Shishir Patel
photo

घर में चोरी करने वाली महिला गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ के तालकटोरा थाना क्षेत्र में एक दंपत्ति के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक शातिर महिला चोर को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने उस समय चोरी की वारदात को अंजाम दिया जब परिवार के लोग सुबह की सैर पर गए थे। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के कब्जे से चोरी गया मोबाइल फोन, आभूषण और नगदी बरामद कर ली है।

यह भी पढ़े : Road accident : तेज रफ्तार BMW से हिट एंड रन, मां की दर्दनाक मौत, बेटा घायल ,आरोपी चालक करन साहू गिरफ्तार

छह मई को महिला ने चोरी की घटना को दिया था अंजाम 

बता दें कि छह मई को पीड़ित ने थाना तालकटोरा में शिकायत दर्ज कराई कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह करीब 5.20 बजे सैर पर निकले, और जब लगभग 5.55 बजे लौटे, तो उन्होंने एक अज्ञात महिला को घर से तेजी से बाहर निकलते देखा। शोर मचाने पर वह भाग गई। जांच करने पर घर से मोबाइल फोन, बहू के लॉकर से नगदी व आभूषण चोरी हो चुके थे।इस घटना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। 

यह भी पढ़े : Bulldozer Action : नेपाल बॉर्डर के पास 350 से अधिक अवैध धार्मिक स्थलों पर चला बुलडोजर

Advertisment

सीसीटीवी और मुखबिर तंत्र से खुलासा

पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें संदिग्ध महिला की पहचान हुई। मुखबिरों को सक्रिय किया गया और रविवार को सूचना के आधार पर राजाजीपुरम, सी-ब्लॉक, ट्यूबवेल नंबर-10 के सामने पार्क से महिला को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्ता का नाम पूजा पत्नी राहुल गिरी उम्र करीब 22 वर्ष है। यह ग्राम कैथुलिया थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ की रहने वाली है,अभी हाल में झुग्गी झोपडी हैदर कैनाल सी ब्लाक राजाजीपुर थाना तालकटौरा है। 

यह भी पढ़े : Nagar Nigam : बिना जांच गहरे नाले में उतारे जा रहे सफाई कर्मी, जहरीली गैस बनेगी जानलेवा

पुलिस ने चोरी का माल महिला के कब्जे से किया बरामद 

महिला के कब्जे से एक मोबाइल फोन (Realme C25, ग्रे रंग), 5,270 नगद, एक जोड़ी पीली धातु के झुमके, एक नाक की नथ (पीली धातु), तीन जोड़ी बिछिया (सफेद धातु), दो जोड़ी इयररिंग्स (आर्टीफिशियल ज्वेलरी), दो मोतियों वाली चैन (आर्टीफिशियल ज्वेलरी), एक टूटा हुआ झुमका (आर्टीफिशियल ज्वेलरी) पुलिस ने बरामद किया है।

Advertisment

Advertisment
Advertisment