Advertisment

Crime News: पैसों के विवाद में रची चोरी की साजिश, पुलिस ने तीन कार चोर दबोचे

लखनऊ में डीसीपी पूर्वी की क्राइम टीम व थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो कारें बरामद हुईं। जांच में सामने आया कि गैराज मालिक से पैसों के विवाद के चलते चोरी की साजिश रची गई थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में सक्रिय वाहन चोर गिरोह पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम और थाना विभूतिखण्ड पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में गैराज मालिक से पैसों के विवाद के चलते वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

 इस तरह से खुला पूरा मामला 

30 अगस्त को चिनहट क्षेत्र के ग्राम मटियारी निवासी राशिद पुत्र सहीद नरूला ने थाना विभूतिखण्ड में तहरीर दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनके गैराज का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने उनकी दो गाड़ियां—काले रंग की फोर्ड एस्पायर (यूपी 32 जेवी 5898) और सफेद रंग की हुंडई एक्सेंट (यूपी 32 एके 5461) साथ ही दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना विभूतिखण्ड में मुकदमा पंजीकृत कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में जांच शुरू की गई।

कब्जे से चोरी की हुई फोर्ड फिगो फ्रीस्टाइल कार की बरामद

पुलिस ने तकनीकी व मैनुअल सुरागों के आधार पर छानबीन तेज की। जांच के दौरान टीम को पता चला कि चोरी में शामिल आरोपी आसपास ही सक्रिय हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, विनम्रखण्ड, थाना विभूतिखण्ड क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को दबोच लिया। उनके कब्जे से चोरी की हुई हुंडई एक्सेंट और फोर्ड फिगो फ्रीस्टाइल कार बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि गैराज मालिक राशिद से उनका उधार और एडवांस पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में उसे सबक सिखाने के लिए उन्होंने गैराज से गाड़ियां चोरी की थीं।

अभियुक्तों के खिलाफ बढ़ाई गई धाराएं

मामले में शुरूआत में चोरी की धाराएं लगी थीं, लेकिन साक्ष्यों और अभियुक्तों के इकबाल-ए-जुर्म के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिक कार्रवाई पूरी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम सैफवान सिद्दीकी उर्फ़ सैफू, पुत्र हारून सिद्दीकी, निवासी पप्पू होटल के सामने, सतरिख रोड, थाना चिनहट, लखनऊ, उम्र 19 वर्ष, सरफराज अहमद, पुत्र अब्दुल लतीफ, निवासी ग्राम सरैया रसूलपुर, थाना तालगाँव, जनपद सीतापुर, उम्र 29 वर्ष, मोहम्मद नियाज, पुत्र फक्रुद्दीन, निवासी पप्पू होटल के सामने, सतरिख रोड, थाना चिनहट, लखनऊ, उम्र 20 वर्ष है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में फर्जी आईएएस गिरफ्तार, बड़े कार्यक्रमों में अफसर बनकर लेता था हिस्सा

यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक

यह भी पढ़ें: Crime News: राजधानी में थार से हो रही गोमांस की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा तो चौंकाने वाला मामला आया सामने

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment