/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/chinhat-police-2025-06-30-08-49-49.jpg)
फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में एक बार फिर से अपराधी बेलगाम हो गए है, खासकर चिनहट क्षेत्र में। यहां आये दिन फायरिंग की घटना होती रहती है। रविवार की रात भी कुछ ऐसा हुआ। चिनहट थाना क्षेत्र स्थित मल्हौर पुरवा में स्कूटी और स्कॉर्पियो सवारों के बीच मामूली टक्कर के बाद विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हवाई फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से स्थानीय लोग दहशत में आ गए और डर के मारे भागने लगे। वहीं पुलिस को भनक तक नहीं लगी।
फायरिंग करने वालों की तलाश में जुटीं पुलिस
जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो बिना नंबर की थी और उसमें सवार युवक विवाद के दौरान आक्रामक हो गए। स्कूटी सवारों ने भी जवाबी फायरिंग की। दोनों पक्ष कुछ ही देर में मौके से फरार हो गए। बाद में जब मामला शांत हो गया तक चिनहट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्ध वाहनों की तलाश की जा रही है। हवाई फायरिंग में किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार कर रही है। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल