/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/17/kakori-incident-2025-09-17-11-09-29.jpg)
काकोरी थाना क्षेत्र
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र के सकरा गांव में मंगलवार की आधी रात चोरों ने तीन अलग-अलग घरों में धावा बोलकर सनसनी फैला दी। इस दौरान जागने पर परिवार के सदस्यों से मारपीट भी की गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सात चोरों को दबोच लिया।
लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पीटकर किया घायल
गांव निवासी केशन गौतम के घर में चार अज्ञात बदमाश घुस आए। बेटे सूरज की नींद खुलने पर चोरों ने उसे लाठी-डंडों और धारदार हथियार से पीटकर घायल कर दिया। बेटी सविता समेत अन्य परिजनों को भी चोटें आईं। शोर सुनकर पड़ोसी मदद को पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। घायल सूरज को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
तीन वारदातों से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
इसी गांव के किसान पप्पू और एक वकील के घर में भी चोरों ने नकदी, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड और अन्य सामान चोरी किया। लगातार तीन वारदातों से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सात चोरों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ जारी है। पीड़ितों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Crime News: डीजीपी राजीव कृष्ण ने किया रेलवे सुरक्षा जागरूकता अभियान का अनावरण