Advertisment

Crime News: मलिहाबाद में चोरों का आतंक, दो घरों से लाखों के जेवर व नकदी किया पार

लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में दो घरों से लाखों के जेवर और नकदी चोरी कर ली। महमूदनगर निवासी किसान सुशील के घर से 1.80 लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के जेवर, जबकि नेजाभारी गांव में संदीप के घर से नकदी व गहने चुराए गए।

author-image
Shishir Patel
Photo

दीवार काटकर इसी रास्ते से अंदर घुसे थे चोर

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद हैं। बेखौफ चोरों ने एक ही रात में दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवर और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात का खुलासा सुबह हुआ तो ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे।

घर में सोते रहे परिजन, नहीं लगी भनक

जानकारी के मुताबिक, मलिहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम महमूदनगर निवासी किसान सुशील के घर चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे। अलमारी का लाकर तोड़कर चोरों ने करीब 1 लाख 80 हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के भारी भरकम जेवरात चोरी कर लिए। परिवारजन रातभर सोते रहे और उन्हें भनक तक नहीं लगी।

पीड़ित परिवारों ने थाने में तहरीर दी

इसी तरह, पास के गांव नेजाभारी में रहने वाले संदीप के घर भी चोर घुसे और वहां से 3500 रुपये नकद व कुछ जेवर लेकर चंपत हो गए। पीड़ित परिवारों ने थाने में तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लगातार घटनाओं से ग्रामीण दहशत में

मलिहाबाद, रहीमाबाद और माल क्षेत्र में बीते दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि संदिग्धों को पकड़कर पुलिस को सौंपने के बावजूद कार्रवाई उल्टी ग्रामीणों पर ही की जाती है। हाल ही में भतोइया चौराहे और तरौना गांव में संदिग्ध पकड़कर पुलिस को सौंपे गए थे, लेकिन दोनों ही मामलों में ग्रामीणों को ही थाने में बैठा लिया गया।इन घटनाओं से लोगों में गहरा असंतोष है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: नगराम में लापता युवक का नाले में मिला शव , परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

यह भी पढ़ें: बीकेटी थाना क्षेत्र में सड़क हादसा, मोटरसाइकिल सवार की मौत, अज्ञात वाहन चालक फरार

यह भी पढ़ें: Crime News: जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 89 हजार नकद व ताश की गड्डियां बरामद

Advertisment
Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment