/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/30/vehicletheftgang-2025-06-30-15-55-03.jpg)
मड़ियांव में बाइक चोर गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी की मड़ियांव पुलिस वाहन चोरी करने वाले सक्रिया गिरोहा का पर्दाफाश किया है। डीसीपी उत्तरी क्षेत्र की क्राइम ब्रांच, सर्विलांस टीम और थाना मड़ियांव पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अाज तीन शातिर अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार किए गए हैं। इनके कब्जे से कुल 13 चोरी की मोटरसाइकिलें और 2 चाबियां बरामद की गईं। पकड़े गए तीनों अभियुक्त के ऊपर पहले से ही कई मुकदमें दर्ज हैं।
चोरी की बाइक को 20-25 हजार में बेचते थे
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान दिलीप (सीतापुर), अली हुसैन उर्फ सूफियान (सीतापुर) और शाहिद (सीतापुर) के रूप में हुई है। ये तीनों लखनऊ सहित अन्य जिलों से बाइक चोरी कर उन्हें 20 से 25 हजार रुपये में बेचते थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ मड़ियांव क्षेत्र के अल्लूनगर डुगरिया मार्ग पर मौजूद हैं। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों को धर दबोचा।
अब पूरे नेटवर्क को खोजने में जुटी पुलिस
बरामद बाइकों में कई गाड़ियां पहले से चोरी दर्ज केसों से जुड़ी पाई गईं। कुछ वाहन थाना मड़ियांव, अलीगंज और बीकेटी से चोरी की गई थीं। तीनों अभियुक्तों पर पहले से भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। खासकर आरोपी शाहिद के खिलाफ लखनऊ के विभिन्न थानों में चोरी और नकबजनी के कई मुकदमे दर्ज हैं।पुलिस ने बरामद वाहनों को जब्त कर तीनों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश में जुटी है।
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ जेल भरो अभियान की तैयारी, सोमवार से सिलसिलेवार आंदोलन की शुरुआत
यह भी पढ़ें :Crime News: सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन
यह भी पढ़ें :Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल