/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/27/kgmu-2025-09-27-10-17-32.jpg)
किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय Photograph : (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में डायलिसिस के मरीजों बड़ी राहत मिलने वाली है। ट्रॉमा सेंटर में डायलिसिस के लिए मरीजों की लाइन अब कम हो जाएगी। इसके लिए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में तीन और डायलिसिस मशीन आएंगी। इनकी खरीद को मंजूरी मिल गई है। दो महीने में मशीनों की आपूर्ति हो जाएगी।
मशीन के लिए 90 लाख रुपये स्वीकृत
इमरजेंसी में अभी करीब छह डायलिसिस मशीन हैं, लेकिन कई बार मरीजों की संख्या ज्याद होने से यह पर्याप्त नहीं होती हैं। इसको देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने तीन नई मशीनें मंगाने का ऑर्डर दिया है। तीनों मशीन के लिए 90 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
जांच और इलाज में वेटिंग खत्म करने का प्रयास
केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन इलाज के लिए लगने वाली मरीजों की लाइन को लेकर काफी संवेदनशील है। प्रयास किया जा रहा है कि डायलिसिस ही नहीं, अन्य जांच और इलाज में लगने वाली वेटिंग खत्म की जाए।
यह भी पढ़ें- एक्सपायर ग्लूकोज प्रसूता को चढ़ाने के मामले में तीन स्टाफ दोषी, जल्द होगी कार्रवाई
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us