Advertisment

KGMU में आएंगी तीन और डायलिसिस मशीनें, मरीजों की वेटिंग होगी खत्म

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में डायलिसिस के मरीजों बड़ी राहत मिलने वाली है। ट्रॉमा सेंटर में डायलिसिस के लिए मरीजों की लाइन अब कम हो जाएगी।

author-image
Deepak Yadav
kgmu

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय Photograph : (Google)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।  किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) में डायलिसिस के मरीजों बड़ी राहत मिलने वाली है। ट्रॉमा सेंटर में डायलिसिस के लिए मरीजों की लाइन अब कम हो जाएगी। इसके लिए इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में तीन और डायलिसिस मशीन आएंगी। इनकी खरीद को मंजूरी मिल गई है। दो महीने में मशीनों की आपूर्ति हो जाएगी। 

मशीन के लिए 90 लाख रुपये स्वीकृत 

इमरजेंसी में अभी करीब छह डायलिसिस मशीन हैं, लेकिन कई बार मरीजों की संख्या ज्याद होने से यह पर्याप्त नहीं होती हैं। इसको देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने तीन नई मशीनें मंगाने का ऑर्डर दिया है। तीनों मशीन के लिए 90 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।

जांच और इलाज में वेटिंग खत्म करने का प्रयास

केजीएमयू प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन इलाज के लिए लगने वाली मरीजों की लाइन को लेकर काफी संवेदनशील है। प्रयास किया जा रहा है कि डायलिसिस ही नहीं, अन्य जांच और इलाज में लगने वाली वेटिंग खत्म की जाए।

यह भी पढ़ें- एक्सपायर ग्लूकोज प्रसूता को चढ़ाने के मामले में तीन स्टाफ दोषी, जल्द होगी कार्रवाई

Advertisment

यह भी पढ़ें- जॉगर्स पार्क में बनेगा लखनऊ का पहला ‘ग्लो गार्डेन’: पेड़-पक्षी, फूल और जानवरों के चमकते मॉडल करेंगे आकर्षित

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

यह भी पढ़ें- वर्टिकल सिस्टम का विरोध : संघर्ष समिति ने कहा-UPPCL लखनऊ की बिजली व्यवस्था पटरी से उतारने पर आमादा

Advertisment
KGMU
Advertisment
Advertisment