Advertisment

Crime News: दो दिनों में तीन ने फांसी लगाकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

लखनऊ के मलिहाबाद और इंदिरानगर क्षेत्रों में पिछले दो दिनों में तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मलिहाबाद में राम विलास (30) ने आम के बाग में, जबकि इंदिरानगर में समीर रावत (32) और वंदना लोधी (45) ने अपने घरों में फांसी लगाई।

author-image
Shishir Patel
Student Suicide

सुसाइड ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।पिछले दो दिनों में शहर के मलिहाबाद और इंदिरानगर क्षेत्रों में तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिससे परिजनों और पड़ोसियों में गहरा शोक फैल गया है।मलिहाबाद थाना क्षेत्र में गुरूप्रसाद के पुत्र राम विलास (30) ने शनिवार सुबह करीब 7 बजे गांव के आम के बाग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।इसी तरह इंदिरानगर थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं की सूचना मिली। 20 सितंबर को समीर रावत (32) ने अपने घर की छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तीनों घटनाओं की पुलिस ने शुरू की प्रारंभिक जांच

इसी दिन वंदना लोधी (45) पत्नी रामसागर ने अपने कमरे में पंखे के कुंडे से दुपट्टे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। शव दो से तीन दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। परिजनों और पड़ोसियों के अनुसार मृतका अकेली रहती थीं और उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।पुलिस ने तीनों घटनाओं में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और सभी आवश्यक कार्यवाही कर रही है। इन घटनाओं ने न केवल परिवारों को गहरे दुख में डाल दिया है।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने मिशन शक्ति 5 का किया शुभारंभ, कहा-पहले बेटियां सुरक्षित नहीं थीं, आज खुद बना रही अपना रास्ता

यह भी पढ़ें: Crime News: महिला अपराध से लेकर मुख्यालय तक, लखनऊ पुलिस में हुए महत्वपूर्ण तबादले, जानिए किसे क्या मिली जिम्मेदारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: बार में विवाद के बाद फायरिंग, सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने चार अभियुक्तों को दबोचा

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment