/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/04/bn7WQABzW4tQL7Bv8EkG.jpeg)
मीठेनगर गांव के जंगल में फिर दिखा बाघ Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन नेटवर्क।
काकोरी के रहमानखेड़ा से तीन किलोमीटर दूर मीठेनगर गांव के जंगल में बाघ की फिर धमक दिखी। केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (सीआईएचएस) के संविदा कर्मी ने सोमवार शाम को जंगल में बाघ को चहलकदमी करते देखा। संविदा कर्मी ने बाघ का वीडियो बना लिया। जो मंगलवार को तेजी से वायरल हो गया। ये बाघ हजारों परिवारों के लिए मुसीबत बन गया है। पिछले 64 दिनों से 60 गांवों के लोग अपने घरों में कैद हैं। क्योंकि वन विभाग की टीम बाघ को पकड़ने में नाकाम रही है। इस बीच बाघ पन्द्रह से ज्यादा शिकार कर चुका है। गनीमत रही कि इसने किसी इंसान का शिकार नहीं किया।
जंगल में घूमता दिखा बाघ
मीठेनगर गांव के निवासी और सीआईएचएस के संविदा कर्मी महेंद्र सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ सोमवार शाम लगभग पांच बजे बाइक से घर लौट रहे थे। जंगल वाले रास्ते से गुजर समय अचानक पुलिया से पहले उन्हें बाघ दिखाई दिया। महेंद्र ने जल्दबाजी में मोबाइल से बाघ का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो में बाघ जंगल में चहलकदमी करते दिखाई दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में बाघ मौजूदगी की पता चलने पर लोग और सतर्क हो गए।
बाघ को पकड़ने का प्रयास जारी
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बाघ के बारे में सूचना मिलने के बाद तत्काल ही एक टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग की। बाघ को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों और स्पेशल टीमों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही बाघ को पकड़ने के लिए हाथियों की भी मदद ली जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि स्पेशल टीमें और एक्सपर्ट भी बाघ को पकड़ने में लगे हैं। उम्मीद है जल्द ही बाघ को ट्रैंकुलाइज कर पकड़ लिया जाएगा।
आम्रपाली वॉटर पार्क के पास भी मिले थे पगचिह्न
इससे पहले बाघ रहमानखेड़ा से लगभग एक किलोमीटर दूर मलिहाबाद क्षेत्र में पहुंच गया था। रविवार को कनार इलाके के आम्रपाली वॉटर पार्क के पास बाघ के नए पगचिह्न देखे गए थे। जैसे ही यह सूचना गांववालों तक पहुंची लोग इकट्ठा हो गए। एक घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पगचिह्न की पुष्टि की। टीम ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की थी।
पढ़ें :- राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़े ट्रेलर से टकराया डंपर, केबिन काटकर चालक को निकाला, हालत गंभीर