Advertisment

Today's event in Lucknow : जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 21 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 21 नवंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

प्रमुख कार्यक्रम

न्यायाधीश सम्मेलन : सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में, सुबह 9 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शाम 5 बजे मौजूद रहेंगे।

स्कूली क्रिकेट : मुनींद्र सिंह मेमोरियल अंतर स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता, कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में, सुबह 9 बजे से।

व्याखान : उत्तर प्रदेश पुरातत्व निदेशालय की ओर से विश्व धरोहर सप्ताह के क्रम में भारतीय धरोहर पर व्याखान, चिड़ियाघर स्थित राज्य संग्रहालय में, सुबह 10:30 बजे।

Advertisment

खादी महोत्सव : खादी व ग्रामोद्योग विभाग की ओर से खादी महोत्सव, गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रांगण में, सुबह 11 बजे। मंत्री राकेश सचान उदघाटन करेंगे।

यूथ फेस्ट : विज्ञान फाउंडेशन व खुन-खुन जी गर्ल्स पीजी कॉलेज की ओर से प्रतियोगिता व यूथ फेस्ट, चौक स्थित कॉलेज परिसर में, सुबह 11 बजे।

आमसभा : विधिक माप विज्ञान संगठन की ओर से बाट माप विभाग की नीतियों के विरुद्ध आमसभा, वालाकदर रोड फैमिली कोर्ट के सामने, दोपहर 12 बजे।

Advertisment

वार्षिक खेल : दिल्ली पब्लिक स्कूल की ओर से वार्षिक खेल प्रतियोगिता, परिवर्तन चौक स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, दोपहर 12 बजे।

प्रदर्शन : उत्तर प्रदेश ऑटो-लोडर संयुक्त कल्याण समिति की ओर से कालिदास मार्ग स्थित परिवहन मंत्री दयाशंकर के आवास के समक्ष प्रदर्शन, दोपहर 2 बजे।

हॉकी प्रतियोगिता : पंडित जमनलाल शर्मा मेमोरियल राज्य हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल, चंद्रभान गुप्त मैदान में, दोपहर 2 बजे से।

Advertisment

हॉकी प्रतियोगिता : हनुमान कप राज्य सीनियर पुरुष हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल, मो. शाहिद स्टेडियम में, दोपहर 2 बजे से।

महिला सम्मेलन : फिक्की फ्लो की ओर से तीन दिवसीय अंतरराज्यीय सम्मेलन का दूसरा दिन, गोमतीनगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में, शाम 4 बजे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। 

कथा : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से श्रीमदभागवत कथा, राजाजीपुरम सेक्टर 12 बाबा की बगिया में, शाम 4 बजे।

कथा : सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा, मोहनलालगंज नई जेल रोड स्थित धरमावत खेड़ा में, शाम 5 बजे।

यह भी पढ़ें: UP Politics : बसपा का आरोप, जानबूझकर केवल हमारे कार्यकताओं पर कार्रवाई की जा रही

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पीजीआई क्षेत्र में बंद घरों से चोरी करने वालों का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News : लखनऊ में 21 नवंबर से खादी महोत्सव का शुभारंभ, जानें क्‍यों है खास

Today's event in Lucknow | lucknow news update | latest lucknow news in hindi | lucknow news today

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today Today's event in Lucknow
Advertisment
Advertisment