Advertisment

Today's event in Lucknow : जानें आपके लखनऊ में आज कौन से खास कार्यक्रम हो रहे हैं?

तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 03 दिसंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

author-image
Vivek Srivastav
24 1a

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। तहजीब, संस्कृति और परंपराओं के शहर वाले हमारे लखनऊ शहर में आज यानी 03 दिसंबर को भी ऐसे बहुत से कार्यक्रम हो रहे हैं, जिनका हिस्‍सा बनकर हमें और आपको खुशी मिल सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खास कार्यक्रमों के बारे में-

क्रिकेट : नगर निगम क्रिकेट प्रतियोगिता, केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह 9 बजे से।

दृष्टिबाधित क्रिकेट : राष्ट्रीय दृष्टिबाधित क्रिकेट प्रतियोगिता, टीएस मिश्रा विश्वविद्यालय अमौसी में, सुबह 9 बजे से।

स्कूल गेम्स : लखनऊ स्कूल गेम्स का ,आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

पर्पल फेयर : दिव्यांग दिवस के मौके पर एनएडीटी रीजनल कैंपस की ओर से भारतीय उद्योग परिसंघ के सहयोग से पर्पल फेयर का उद्घाटन, गोमतीनगर विभूति खंड एनएडीटी ग्राउंड्स में, सुबह 10 बजे।

संगीत प्रतियोगिता : संगीत मिलन संस्था की ओर से क्लासिकल वॉयस ऑफ इंडिया-ग्रैंड फाइनल-2025 का ग्रैंड फाइनल, अंतरराष्ट्रीय बौद्ध अनुसंधान एवं अध्ययन संस्थान गोमतीनगर में, सुबह 10 बजे से।

भर्ती मेला : परिवहन निगम की ओर से महिला संविदा परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला, सप्रू मार्ग स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में, सुबह 10 बजे से।

Advertisment

कथक : उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी में प्रादेशिक संगीत प्रतियोगिता में बाल, किशोर एवं युवा वर्ग की ओर से कथक प्रस्तुति, गोमतीनगर विपिन खंड के संत गाडगेजी महाराज प्रेक्षागृह में, सुबह 10 बजे से।

उपकरण वितरण : विश्व दिव्यांग दिवस पर केजीएमयू के पीएमआर विभाग में कुलपति की ओर से दिव्यांगजनों को निशुल्क कृत्रिम अंग और सहायक उपकरणों का वितरण, सुबह 10.30 बजे।

चिकित्सा शिविर : दिव्यांगजन दिवस पर इंडियन प्रोग्रेसिव यूथ फोरम ट्रस्ट की ओर से संचालित इंडियन मेंटल हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर व हौसला अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा एवं मानसिक स्वास्थ्य कैंप व जागरूकता रैली, महानगर सचिवालय कॉलोनी सेक्टर-सी में, सुबह 11.30 बजे से।

Advertisment

भागवत कथा : सीतापुर मार्ग स्थित काकोरी योजना बाबा सेक्टर-ए के विश्वनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन का आयोजन, दोपहर 12 बजे और रामलीला शाम 6 बजे से।

दिव्यांगजन सम्मान : विश्व दिव्यांग दिवस पर कीर्ति फाउंडेशन की ओर से 'सामर्थ्य की उड़ान' कार्यक्रम के तहत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग बच्चों, प्रतिभाओं का सम्मान, कैसरबाग गांधी भवन स्थित विनोवा सभागार में, अपराह्न 2 बजे।

सेमिनार : ऑल इंडिया मोमिन अंसार सभा की ओर से पसमांदा मुसलमानों का राजनीतिक सशक्तीरण एवं बुनकरों, दस्तकारों की समस्याएं एवं समाधान विषय पर कार्यशाला, मौलवीगंज गंगा प्रसाद रोड स्थित पालकी पैलेस में, 2 बजे से।

मेधावी सम्मान : सेल्स बार टैक्स एसोसिएशन की ओर से अधिवक्ता दिवस पर मेधावी छात्रों का सम्मान व नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजपाल यादव का स्वागत, मीराबाई मार्ग स्थित राज्यकर भवन के छठे तल के सभागार में, अपराह्न 2 बजे।

यह भी पढ़ें : UP Politics: BLO की दिक्कतों और आत्महत्या जैसी घटनाओं पर गंभीर संवाद हो : मायावती

यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश का बड़ा आरोप, मतदाता सूची से लोगों के नाम काट रहे चुनाव आयोग और भाजपा

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी बोले- संवाद, संवेदनशीलता और सकारात्मकता बनाएगी प्रभावी पुलिस अधिकारी

Today's event in Lucknow | lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today Today's event in Lucknow
Advertisment
Advertisment