Advertisment

Traffic : श्रावण मेले को लेकर लखनऊ के प्रमुख शिव मंदिरों के लिए ट्रैफिक डायवर्जन लागू, जानिये पूरा प्लान

कांवड़ यात्रा और सावन मेले के मद्देनज़र लखनऊ के विभिन्न शिव मंदिरों की ओर जाने वाले मार्गों पर भारी वाहनों व आम ट्रैफिक के लिए रोक लगाई गई है। बुद्धेश्वर मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर,हनुमान सेतु, डालीगंज, दुबग्गा जैसे इलाकों में रूट डायवर्जन लागू किया गया है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic

यातायात में बदलाव।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।श्रावण मास के विशेष आयोजनों को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट के प्रमुख शिव मंदिरों—बुद्धेश्वर, मनकामेश्वर, सिद्धनाथ व कोनेश्वर मंदिरके आसपास 11 जुलाई से 9 अगस्त तक यातायात डायवर्जन लागू रहेगा।चूंंकि सावन माह में कांवड़ियों की भारी भीड़ रहती है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। 

Advertisment

इस प्रकार रहेगा यातायात व्यवस्था 

-डालीगंज से सामान यातायात इक्का तांगा की तरफ नहीं जा सकेगा। अन्य यातायात हसनगंज थाना होते हुए डालीगंज क्रॉसिंग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-हनुमान सेतु तिराहा से नदवां बंधा होते हुए भी हुए कोई भी वाहन इक्का तांगा की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात आईटी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Advertisment

-मनकामेश्वर मंदिर ढाल तिराहा से किसी प्रकार का यातायात मनकामेश्वर मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा।

-मनकामेश्वर मंदिर नदवा बन्धा ढाल तिराहा से मनकामेश्वर मंदिर की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा बल्कि यह यातायात हनुमान सेतू या बन्धा रोड़ होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

-बुद्धेश्वर चौराहे की तरफ से बुद्धेश्वर मंदिर की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा। बल्कि यह यातायात बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

Advertisment

-पाल तिराहा की तरफ से बुद्धेश्वर चौराहे की ओर समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेगा।

-आगरा एक्सप्रेस वे की तरफ से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन मोहान मोड़ से तिकोनिया तिराहा से बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-दुबग्गा तिराहा की तरफ से तिकोनिया तिराहा बाराबिरवा चौराहा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

Advertisment

-बाराबिरवा चौराहा/मानकनगर की तरफ से सीतापुर रोड/दुबग्गा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के ऊपर से होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

-नहर तिराहा से बुद्धेश्वर चौराहा की तरफ सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मोहान रोड तिराहा, तिकोनिया तिराहा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

केवल इन वाहनों को रहेगा छूट 

उपरोक्त डायवर्जन के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े : Crime News: किशोरियों की तस्करी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ , दो शातिर गिरफ्तार

यह भी पढ़े : छांगुर बाबा ने यूपी के बाहर मुंबई से लेकर दुबई तक फैला रखा था अपना नेटवर्क : अमिताश यश

यह भी पढ़ें : Crime News: ट्यूबवेल पर नहाने गई सात साल की बच्ची से दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Crime News : पीएसीएल घोटाले में बड़ा खुलासा, 49 हजार करोड़ की ठगी करने वाला गुरनाम सिंह पंजाब से गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : UP Politics : मनोज पांडेय, राकेश प्रताप और अभय सिंह नहीं रहे सपा विधायक, विधानसभा से तीनों असंबद्ध घोषित

news Lucknow
Advertisment
Advertisment