Advertisment

Traffic: मोहर्रम जुलूस को लेकर लखनऊ में यातायात डायवर्जन लागू, जानें कौन-कौन से मार्ग रहेंगे बंद

8 वीं मोहर्रम के मौके पर आज रात 9 बजे से अलम-ए-फातेह-फुरात जुलूस निकाला जाएगा। सुरक्षा और सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस ने शाम 7 बजे से कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है। भारी व हल्के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा ।

author-image
Shishir Patel
trafficD

आज बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।इस्लामिक माह मोहर्रम की 8वीं तारीख यानी शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा पारंपरिक "अलम-ए-फातेह-फुरात" का जुलूस निकाला जाएगा। यह जुलूस रात 9 बजे जिन्नातों वाली मस्जिद (दरियावाली मस्जिद) से प्रारंभ होकर पक्का पुल, बड़ा इमामबाड़ा, रूमीगेट, नीबू पार्क, खुन-खुन जी गर्ल्स कॉलेज, फूल मंडी, पावर हाउस और कमला नेहरू क्रासिंग होते हुए इमामबाड़ा गुफरानमाब पहुंचकर समाप्त होगा।जुलूस के सुचारु संचालन और शहरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 4 जुलाई को शाम 7 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। लखनऊ पुलिस द्वारा जारी आदेश के अनुसार, निम्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध/विकल्प रहेंगे

Advertisment

इस प्रकार से रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था 

- सीतापुर रोड की ओर से आने वाले बडे छोटे वाहन व रोडवेज बस डालीगंज रेलवे क्रासिंग से पक्का पुल होते हुये पक्का पुल, जिन्नातो वाली मस्जिद एवं बड़ा इमामबाड़ा की ओर नही जा सकेंगे बल्कि यह यातायात डालीगंज रेलवे क्रासिंग ओवरब्रिज से कपूरथला, आईटी होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे।

- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले बडे वाहन रोडवेज बस चौक की तरफ नही आ सकेंगे, बल्कि यह वाहन बालागंज चौराहे से दाहिने कैम्पवेल रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

Advertisment

- हरदोई रोड की तरफ से आने वाले सभी प्रकार छोटे वाहन कोनेश्वर चौराहे से चौक, मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) की ओर नही आ सकेंगे बल्कि यह यातायात घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बांये बन्धा रोड कुडियाघाट से दाहिने नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

-कैसरबाग से सीतापुर रोड की ओर जाने वाले यातायात पक्कापुल की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से इक्का तांगा से दाहिने नदवा बन्धा से आईटी चौराहा, कपूरथला, मड़ियाँव होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- तिराहा शहमीना रोड से जिन्नातो वाली मस्जिद, पक्कापुल होकर बड़े इमामबाड़े की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा डालीगंज पुल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Advertisment

-कैसरबाग से हरदोई रोड की ओर जाने वाले बडे वाहन/रोडवेज बस पक्का पुल मेडिकल क्रांस की ओर नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात डालीगंज पुल से दाहिने इक्का तांगा से दाहिने नदवा बन्धा से आई०टी०, मडियॉव, दुबग्गा बाईपास होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

- नीबू पार्क फ्लाईओवर से उतरने वाला यातायात रूमी गेट की तरफ नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात चौक चौराहा, ठाकुरगंज होकर अथवा चरक चैराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-चौक चौराहा से खुन-खुन जी गर्ल्स डिग्री कालेज होकर सामान्य यातायात नींबू पार्क तिराहा (रूमी गेट चौकी) एवं मेडिकल क्रांस (कमला नेहरू) चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चौक कोनेश्वर चौराहा होते हुये अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

Advertisment

- मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई यातायात नीबू पार्क तिराहा एवं नक्खास (बिक्टोरिया स्ट्रीट) की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज चौराहा/चौक से अपने गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।

- मेडिकल कालेज चौराहे से सामान्य यातायात मेडिकल क्रांस (कमला नेहरू) चौराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात शाहमीना तिराहा या रकाबगंज पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

-नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर सामान्य यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल /बाजार खाला होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगा।

-मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे सामान्य यातायात विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज रकाबगंज पुल होकर अपने गन्तव्य स्थान की ओर जा सकेंगे।

-पक्कापुल खदरा साईड तिराहे से सभी प्रकार के वाहन पक्का पुल, जिन्नातो वाली मस्जिद, बड़ा इमामबाड़े की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह वाहन बन्धा रोड नये पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- कुडियाघाट रोड तिराहा (नया पुल ढाल) से नीबू पार्क चौराहा (रूमी गेट चौकी) की ओर यातायात नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बन्धा रोड या नये ओवरब्रिज होते होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- घण्टाघर (दुर्गा देवी मार्ग) तिराहे से सामान्य यातायात नीबू पार्क या बडे इमामबाडे की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात कोनेश्वर या घंटाघर दुर्गा देवी मार्ग तिराहे से बाये बन्धा रोड कुडियाघाट से दाहिने नया पुल होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

- अकबरी गेट/मेफेयर तिराहा (चौक) से मेडिकल क्रास चौराहा के मध्य सामान्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा।

-दरियावाली मस्जिद (जिन्नातो वाली मस्जिद) से पक्का पुल, नीबू पार्क, फूल मण्डी, कमला नेहरू क्रांसिग, गुफरावमाव इमामबाड़ा तक के मध्य जूलूस वाले मार्ग पर सामान्य यातायात का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा।

केवल इन वाहनों को रहेगा छूट 

जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें :UP News: प्राथमिक स्‍कूल बंद करने के पीछे भाजपा की गहरी साजिश : अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें :UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

यह भी पढ़ें :UP News: जून में 4,458.22 करोड़ की शराब गटक गए यूपी वाले

Lucknow Traffic
Advertisment
Advertisment