Advertisment

Lucknow News:चौदहकोसी व पंचकोसी परिक्रमा के दौरान लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ में चौदहकोसी, पंचकोसी परिक्रमा और कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के दौरान आज से 5 नवंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग तय किए हैं और आपात वाहनों को छूट दी गई है।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion

राजधानी में ट्रैफिक पुलिस का विशेष रूट प्लान लागू

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आगामी धार्मिक आयोजनों चौदहकोसी परिक्रमा, पंचकोसी परिक्रमा और प्रांतीयकृत कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए लखनऊ यातायात पुलिस ने विशेष ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू की है। परिक्रमा मार्गों पर भीड़ व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था आज से 5 नवंबर तक विभिन्न तिथियों पर प्रभावी रहेगी।चौदहकोसी परिक्रमा के लिए आज शाम 6 बजे से 31 अक्तूबर सुबह 8 बजे तक, पंचकोसी परिक्रमा के लिए 1 नवंबर शाम 6 बजे से 2 नवंबर सुबह 8 बजे तक तथा कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए 4 नवंबर दोपहर 12 बजे से 5 नवंबर रात 11 बजे तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

कुछ इस प्रकार से रहेगा ट्रैफिक डायर्वजन 

-कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनः- जनपद कानपुर से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर, फतेहपुर, लालगंज, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

-उन्नाव की तरफ से आने वाले भारी वाहनः- जनपद उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर उन्नाव के दही चौकी से पुरवा, मौरावा, बछरांवा, हैदरगढ़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अथवा जनपद उन्नाव से अम्बेडकरनगर, बस्ती, संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन कानपुर, उन्नाव (ललऊखेडा), से बीघापुर लालगंज, गुरुबक्शगंज, बछरांवा से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

- सीतापुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनः-जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन चाहलारी होते हुए बहराईच से गोण्डा/बलरामपुर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अथवा जनपद सीतापुर से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन सीतापुर, इंटौंजा, कुमरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

Advertisment

-हरदोई की तरफ से आने वाले भारी वाहनः- हरदोई से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हरदोई से मलिहाबाद, इंटौंजा, कुम्हरावां, कुर्सी, देवा, बाराबंकी, रामनगर, करनैलगंज होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

- सुल्तानुपर रोड/हैदरगढ़ (जनपद बाराबंकी) की तरफ से आने वाले भारी वाहनः- सुल्तानपुर रोड से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बड़े/भारी वाहन हैदरगंढ़ से पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

-रायबरेली रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनः- रायबरेली रोड से गोण्डा, मनिकापुर, बस्ती संतकबीरनगर गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर, आजमगढ़ आदि जाने वाले बसे/बडे/भारी वाहन बछरांवा से हैदरगंढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

Advertisment

केवल इन वाहनों को विशेष परिस्थिति में मिलेगी छूट 

डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन- सामान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस स्थानीय पुलिस द्वारा कार्यक्रम के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार

Advertisment

यह भी पढ़ें: सीतापुर में पुलिस मुठभेड़: 25 हजार का इनामी लुटेरा गोली लगने के बाद दबोचा गया

Lucknow news
Advertisment
Advertisment