/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/lucknow-traffic-diversion-2025-08-27-14-07-19.jpg)
गणेशोत्सव पर राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।श्री गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर आज से 10 दिवसीय गणेशोत्सव कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है। इस दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू की गई है। यातायात पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।
इस प्रकार से डायवर्जन व्यवस्था रहेगी
-अयोध्या मार्ग व गोमतीनगर से कैसरबाग आने वाली रोडवेज/सिटी बसें कमता तिराहा से होकर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, डिगडिगा चौराहा, संकल्प वाटिका तिराहा होते हुए कैसरबाग जाएंगी।
-सीतापुर रोड से आने वाली बसें मड़ियांव, पुरनिया, डालीगंज रेलवे क्रॉसिंग से होकर कैसरबाग पहुंचेंगी।
-चौक व डालीगंज पुल से आने वाला सामान्य यातायात क्लार्क अवध तिराहे से सीधे न जाकर चिरैयाझील तिराहे से डायवर्ट होगा।
-टेलीफोन एक्सचेंज से परिवर्तन चौक की ओर यातायात बंद रहेगा, वाहनों को वैकल्पिक मार्ग दिया गया है।
-निरालानगर से सुभाष चौराहा जाने वाले वाहन आईटी चौराहे से अन्य मार्गों पर डायवर्ट होंगे।
-हजरतगंज और परिवर्तन चौक से आने वाला यातायात भी सुभाष चौराहा होते हुए हनुमान सेतु नहीं जा सकेगा।
केवल इन वाहनों को रहेगी छूट
यातायात पुलिस ने कहा है कि चिकित्सा आपातकाल, एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस और स्कूली वाहनों को आवश्यकता पड़ने पर प्रतिबंधित मार्गों से भी गुजरने की अनुमति दी जाएगी। किसी भी आपात स्थिति में यातायात नियंत्रण कक्ष नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में दो जालसाज शिक्षकों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: Crime News: आलमबाग मैट्रो स्टेशन पर युवक के बैग में मिला कारतूस, मचा हड़कंप
यह भी पढ़ें: Crime News: महिला डॉक्टर को 1000 कॉल और 5000 मैसेज भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार