Advertisment

मोहर्रम पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, कर्बला क्षेत्र में भारी भीड़ की आशंका

मोहर्रम के मौके पर लखनऊ में कर्बला बादशाहनगर क्षेत्र में एक से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ और 800 से अधिक ताजियों की संभावित आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने सुबह से रात 8 बजे तक शहर के कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया है।

author-image
Shishir Patel
traffic

ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।मोहर्रम के अवसर पर आज राजधानी लखनऊ के कर्बला बादशाहनगर, महानगर क्षेत्र में 1 लाख से 1.5 लाख श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना है। शहर के विभिन्न थानों से करीब 800–850 ताजिये कर्बला पहुंचेंगे। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक व्यापक ट्रैफिक डायवर्जन व्यवस्था लागू की है।

इस प्रकार से रहेगी यातायात व्यवस्था 

-हजरतगंज की तरफ से आने वाले यातायात का दबाब काफी बढ जाता है इसलिए थाना क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वाहनों का डायवर्जन स्मृति वाटिका से पहले सिकन्दरबाग चौराहे से डालीगंज की ओर व सहारागंज बाजार होते हुए पक्का पुल की तरफ रहेगा।
-परिवर्तन चौराहा की तरफ से आने वाले सार्वजनिक वाहन परिवर्तन चौराहा से व नदवां मोड से होते हुए डालीगंज की तरफ रहेगा।
-अलीगंज व विकासनगर आने वाले सार्वजनिक वाहन को खुर्रमनगर की तरफ डायवर्ट किया गया है।
- सर्वोदयनगर से महानगर की तरफ आने वाली रोड को पूर्णतः बंद किया गया है।
- गोमतीनगर इन्दिरानगर, गाजीपुर से आने वाली सार्वजनिक गाड़ी  को तीन स्थानों पर बैरीकेटिंग करके रोकने की व्यवस्था की गयी है पालीटेक्निक चौराहे की ओर से आने वाले यातायात को पालीटेक्निक चौराहे से बांए बेब सिनेमा, फनमाल से समतामूलक चौराहा होते हुए तथा पालीटेक्निक चौराहे से दाहिने मुंशी पुलिया चौराहा होते हुए यातायात को संचालित रहेगा तथा कोई वाहन बीच से पालीटेक्निक व कुकरैल बंधे से वापस कर दिया जायेगा यातायात डायवर्जन सुबह प्रात आठ बजे से रात्रि 20.00 बजे तक लागू रहेगी।
- समतामूलक चौराहा से कोई भी सार्वजनिक वाहन पेपरमिल महानगर की तरफ नही आयेगा।

निम्नलिखित स्थानों पर बैरिकेटिंग रहेगी

1. पोस्ट आफिस चौराहा 2. माउन्ट कार्मल स्कूल वाली गली 3. यादव चाय वाली गली 4. यश कार बाजार के बगल गली 5. रमा कार बाजार के बगल गली 6. डा0 सिन्हा मोड वाली गली 7. पीएसी मुख्यालय की ओर जाने वाले तिराहे पर 8. पीएसी बन्धा तिराहा 9. सर्वोदय नगर बन्धा 10. स्मृति वाटिका तिराहा 11. हनुमान सेतु मन्दिर प्रेमा अपार्टमेन्ट तिराहा 12. सेन्ट्रल बैंक तिराहा 13. गोलमार्केट चौराहा से निशातगंज चौराहा की तरफ 14. बीज विकास निगम वाली गली 15. कुकरैल बन्धा पुल पर।

यह भी पढ़ें: Crime News: छत्तीसगढ़ के चर्चित संजीव त्रिपाठी हत्याकांड का फरार शूटर 'गुरुजी' वाराणसी से गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: सावधान! कहीं आपका दूधवाला भी तो थूककर नहीं दे रहा दूध?

यह भी पढ़ें: Crime News: मर्चेंट नेवी इंजीनियर अनुराग तिवारी का शव घर पहुंचा तो मचा कोहराम, हर आंख हो गई नम, गली में पसर गया सन्नाटा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: शादी का झांसा देकर महिला से यौन शोषण और बेटी से अनैतिक हरकत करने वाला गिरफ्तार

Traffic Lucknow news
Advertisment
Advertisment