Advertisment

अयोध्या दीपोत्सव को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू , भारी व छोटे वाहनों के लिए रूट तय

अयोध्या दीपोत्सव के मुख्य आयोजन के दौरान 18 से 20 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। भारी और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग तय, आपात सेवाओं को मिलेगी छूट।

author-image
Shishir Patel
Lucknow Traffic Diversion

ट्रैफिक डायवर्जन लागू

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अयोध्या में 19 अक्टूबर (रविवार) को प्रस्तावित प्रान्तीयकृत दीपोत्सव के मुख्य पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आज की रात 12 बजे से 20 अक्टूबर को भीड़ समाप्ति तक विशेष यातायात व डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस प्रशासन ने जनहित में विस्तृत रूट प्लान जारी किया है ताकि दीपोत्सव के दौरान यातायात सुचारू और सुरक्षित रूप से संचालित किया जा सके।सामान्य यातायात के दौरान यदि किसी व्यक्ति को चिकित्सकीय आपात स्थिति (एम्बुलेंस, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन आदि) में प्रतिबंधित मार्ग से गुजरना आवश्यक हो, तो स्थानीय ट्रैफिक पुलिस अनुमति देगी। सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।

भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

- सीतापुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनः सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे,बड़े,भारी वाहनों का बाराबंकी अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन इन्दौराबाग किसानपथ अण्डरपास (सीतापुर रोड) से किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड (चांदसराय) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

-हरदोई रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनः सीतापुर रोड की तरफ से आने वाली बसे,बड़े,भारी वाहनो का बाराबंकी,अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन बाजपुर किसानपथ अण्डरपास (हरदोई रोड) से किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड (चांदसराय) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

-आगरा एक्सप्रेस-वे की तरफ से आने वाले भारी वाहनः आगरा एक्सप्रेस वे से आने वाले भारी वाहन खुशहालगंज किसानपथ अण्डरपास से किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड (चांदसराय) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

Advertisment

-कानपुर रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहनः फतेहपुर से लालगंज से बछरांवा से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अथवा कानपुर से उन्नाव से बीघापुर,पुरवा से लालगंज, मौरावां से बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अथवा कानपुर की तरफ से आने वाली बसे,बड़े,भारी वाहनो का बाराबंकी,अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

छोटे वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

- जनपद लखनऊ की तरफ से जनपद बाराबंकी होकर जनपद बस्ती, जनपद संतकबीर नगर, जनपद गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन जनपद अयोध्या होकर जाना प्रतिबन्धित रहेगा, बल्कि यह वाहन जनपद बाराबंकी से जनपद गोण्डा होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे। अथवा जनपद लखनऊ की तरफ से जनपद बस्ती, जनपद सन्तकबीरनगर, जनपद गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन इन्दिरा नहर पुल अयोध्या रोड से किसानपथ होते हुये सुल्तानपुर रोड (चांदसराय) से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

त्योहार पर लखनऊ में पांच दिन बड़े पैमाने पर रहेगा डायवर्जन


Lucknow News:राजधानी में त्योहारों के मद्देनजर आज से 23 अक्तूबर तक शहर में बड़े पैमाने पर यातायात डायवर्जन लागू रहेगा। यातायात पुलिस ने विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है।

-हैदरगंज/सआदतगंज की ओर से आने वाला थ्री व्हीलर, विक्रम, टैम्पो नक्खास तिराहा से नादान महल रोड होकर यहियागंज, रकाबगंज, पुल होकर अमीनाबाद की ओर नहीं जा सकेंगे, बल्कि ये नक्खास तिराहा से सीधे मेडिकल क्रास, मेडिकल कॉलेज चौराहा, शाहमीना तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।

-पॉलिटेक्निक चौराहे से भूतनाथ मार्केट की तरफ जाने वाले वाहन भूतनाथ तिराहे से दाहिने मुड़कर नहीं जा सकेंगे। इन्हें भूतनाथ तिराहा से सीधे लेखराज मार्केट चौराहा से दाहिने नीलगिरी चौराहा से दाहिने होकर गंतव्य की ओर जाना होगा।

-कलेवा चौराहा से गार्डेन बेकरी तिराहा से बाएं होकर वाहन भूतनाथ मार्केट नहीं जा सकेंगे। इन्हें गार्डेन बेकरी के सामने से नीलगिरी चौराहा से बाएं लेखराज मार्केट चौराहे से बाएं होकर जाना होगा।

-मनोज पांडेय चौराहे से बाएं पत्रकारपुरम की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें दयाल पैराडाइज चौराहे से हुसड़िया चौराहा होकर जाना होगा।

-हुसड़िया चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें सीधे दयाल पैराडाइज चौराहा होकर जाना होगा।

-नीलकंठ मोड़ आर्यन रेस्टोरेंट तक कोई वाहन बाजार में नहीं जा सकेगा। आर्यन रेस्टोरेंट से नीलकंठ की तरफ कोई वाहन नहीं जा सकेगा।

-चारबाग से आने वाले वाहन अटल चौक से बाएं मेफेयर तिराहा, अल्का तिराहा की तरफ जा सकेंगे, परंतु कोई भी वाहन अटल चौक से डीएम आवास के बीच नहीं रुकेगा, यह नो-स्टॉप जोन रहेगा।

-लीला सिनेमा रोड से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से बाएं अल्का तिराहा से बाएं हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बैंक ऑफ इंडिया तिराहे से दाहिए डनलप तिराहा से सहारा मॉल की तरफ से सकेंगे।

-सप्रू मार्ग से डनलप तिराहा से अल्का तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें डनलप तिराहा से बाएं बैंक ऑफ इंडिया होते हुए हजरतगंज एवं दाहिने सहारा मॉल होते हुए शाहजनफ रोड होते हुए जाना होगा।

-सिकंदरबाग चौराहे से शाहजनफ रोड होते हुए सहारागंज मोड़ से बाएं डनलप तिराहा, बैंक ऑफ इंडिया होते हुए अल्का तिराहा की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें सहारागंज मोड़ से सीधे चिरैयाझील होते हुए जाना होगा।

-परिवर्तन चौक से हजरतगंज की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे। इन्हें केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा से चिरैयाझील होकर सिकंदरबाग होकर जाना होगा।

-परिवर्तन चौक से हजरतगंज बाजार के लिए आने वाले वाहन हिंदी संस्थान से बाएं मुड़कर सरोजनी नायडू पार्क की भूमिगत पार्किंग में पार्क होंगें।

-लालबाग चौराहा से मेफेयर तिराहा आने वाले वाहन लालबाग से बाल्मीकि तिराहा (थाना हजरतगंज के सामने से होकर) बाल्मीकि से बाएं मुड़कर केडी सिंह स्टेडियम से आगे जा सकेंगे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: धनतेरस पर सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीजीपी राजीव कृष्ण

यह भी पढ़ें: Crime News: नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ के मामले में अभियुक्त को 5 वर्ष का कठोर कारावास, ऑपरेशन कन्विक्शन की बड़ी सफलता

यह भी पढ़ें: Lucknow Crime: लखनऊ में दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment