Advertisment

Road accident : गोंडा में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी बोलेरो, 11 श्रद्धालुओं की मौत

गोंडा जिले के इटियाथोक क्षेत्र में मंदिर से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिर गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 को सुरक्षित बचा लिया गया। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला।

author-image
Shishir Patel
Gonda road accident

नहर में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो, 11 की मौत

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में रविवार को एक भीषण सड़क हादसे में 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ, जब मंदिर से दर्शन कर लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे।

तीन अन्य लोगों को सुरक्षित निकाला बाहर 

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। कुछ ही देर में पुलिस बल और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया गया। हालांकि, जब तक रेस्क्यू शुरू होता, 11 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी थी। तीन अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

मौत की सूचना पर परिजनों में मचा कोहराम 

बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु पास के किसी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर मातम पसरा है और हर ओर चीख-पुकार सुनाई दे रही थी। देर रात तक मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा, शवों की तलाश जारी, गांव में पसरा मातम

गोंडा के इटियाथोक क्षेत्र में हुए दर्दनाक हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल घटनास्थल पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एनडीआरएफ, पुलिस बल और स्थानीय गोताखोरों की टीमों ने तेजी से राहत व बचाव अभियान शुरू किया।प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।घटना के बाद जैसे ही यह दुखद समाचार सीहागांव पहुंचा, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि मृतक सभी एक ही गांव के रहने वाले थे। एक साथ 11 लोगों की मौत की खबर ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और घटनास्थल व अस्पताल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी है।

Advertisment

प्रशासन मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता उपलब्ध कराएगा: डीएम 

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने हादसे को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि राहत व बचाव का काम लगातार जारी है। प्रशासन मृतकों के परिजनों को पूरी सहायता उपलब्ध कराएगा। लापता व्यक्ति की तलाश में एनडीआरएफ और स्थानीय टीमें जुटी हुई हैं।वहीं एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी और हादसे की जांच की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के जरिए हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने जनपद गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

यह भी पढ़ें: Crime News: पुरानी रंजिश में युवक की बेरहमी से हत्या, बहन के सामने दी वारदात को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: लखनऊ में तीन एसीपी के तबादले, कानून व्यवस्था और ट्रैफिक शाखा में नई नियुक्ति

यह भी पढ़े : Crime News: एएसपी की पत्नी के आत्महत्या से उठे गंभीर सवाल, मायके पक्ष ने लगाए उत्पीड़न और साजिश के आरोप, मृतका पूर्व विधायक की बेटी थी

accident Lucknow
Advertisment
Advertisment