/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/accident-2025-08-29-15-09-42.jpg)
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।आज सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसे में पीसीएस अधिकारी और आगरा के अपर नगर मजिस्ट्रेट (एसीएम) राजेश जायसवाल की मौत हो गई। वह अपनी क्रेटा कार से लखनऊ से आगरा लौट रहे थे। माइलस्टोन-77 के पास उनकी गाड़ी को तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया
हादसा करीब सुबह 8:30 बजे हुआ। घटना के बाद हाईवे अथॉरिटी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
वर्तमान में आगरा कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे
मूल रूप से देवरिया निवासी राजेश जायसवाल लंबे समय से प्रशासनिक सेवा में थे। वह मैनपुरी जिले की किरावली तहसील में एसडीएम रह चुके थे। वर्तमान में आगरा कलेक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत थे और डीएम कंपाउंड में रहते थे। परिजनों के मुताबिक वह कामकाज के सिलसिले में अक्सर लखनऊ आते-जाते थे।इस हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अफसरों में शोक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें:Crime News : खेलते-खेलते नदी में उतरे तीन मासूम, दो की डूबने से मौत, एक को बचाया गया
यह भी पढ़ें: Crime News: बख्शी का तालाब में किशोरी से गैंगरेप, दो गिरफ्तार, दो फरार