Advertisment

तबादला नहीं रुकेगा : UPPCL अध्यक्ष की कार्मिकों को चेतावनी, कहा- तत्काल रिलीव नहीं हुए तो कार्रवाई तय

पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति सामान्य रहे और सभी क्षेत्रों को पर्याप्त ​बिजली मिले, इसके लिये सभी अधिकारी अलर्ट  रहें।

author-image
Deepak Yadav
uppcl chairman

यूपीपीसीएल अध्यक्ष आशीष गोयल डिस्काम की समीक्षा करते Photograph: (social media)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।यूपी पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल में स्थानांतरित अधिकारियों और कर्मचारियों तत्काल रिलीव होकर अपने नए कार्यस्थल पर ज्वाइन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी का भी स्थानांतरण नहीं रुकेगा। ठोस कारण पर आगे विचार कर लिया जायेगा। गोयल ने मंगलवार को डिस्काम की समीक्षा करते हुये कहा कि जो स्थानान्तरित कार्मिक तत्काल रिलीव नहीं होंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने कहा कि गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति सामान्य रहे और सभी क्षेत्रों को पर्याप्त ​बिजली मिले, इसके लिये सभी अधिकारी अलर्ट  रहें। उन्होंने कहा कि गर्मी और लू के इस मौसम में  बिजली कटौती न की जाये। कहीं भी ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने, तार गिरने और ट्रिपिंग की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाये। ट्रांसमिशन व वितरण के अधिकारी सामंजस्य बनाकर काम करें। जिससे ट्रांसमिशन के कारण बिजली सप्लाई बाधित न हो।

संवेदनशली क्षेत्रों में अधिकारी खुद जाएं

Advertisment

गोयल ने कहा कि कि अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में मौजूद रहें। जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, उपभोक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं का वाट्सएप ग्रुप बनाएं। जिसमें बिजली आपूर्ति सम्बन्धी सूचनायें सबको मिलती रहें। अधिक बिजली की समस्या वाले क्षेत्रों में विशेष सजगता बरती जाये। ऐसे संवेदनशील स्थानों पर अधिकारी खुद जाकर समस्या का निराकरण करायें। प्रदेश के सभी वितरण निगमों के प्रबन्ध निदेशकों को निर्देशित किया कि गर्मी के इन महीनों में विद्युत आपूर्ति के प्रति सजगता बरती जाये। अधिकारी फील्ड में निकलें।

ट्रांसफार्मरों के रखरखाव का विशेष ध्यान रखें

अध्यक्ष ने कहा कि ट्रांसफार्मर फुंकना या फिर उसमें खराबी बिजली आपूर्तिं में बाधा का मुख्य कारण है। खासकर गार्मियों में ट्रांसफार्मर जलने से अनेक स्थानों पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो जाती है। इसलिये ट्रांसफार्मर के सही रखरखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति पर जीरो टॉलरेंस की नीति लागू है। किसी की भी लापरवाही से विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी तो उस पर कार्रवाई होगी। अध्यक्ष ने कहा कि  जितनी बिजली दें उतना बिल वसूले। विद्युत चोरी पर अंकुश लगाएं। उपभोक्ताओं को सही और समय से ​बिजली बिल उपलब्ध कराएं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री

Advertisment

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी

Advertisment
Advertisment