/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/20/lucknow-traffic-checking-2025-07-20-09-43-05.jpg)
लखनऊ में चला वाहन चेकिंग अभियान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी में बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। चूंकि परिवहन विभाग ने शहर में ट्रैफिक नियमों को लेकर सख्ती दिखाई। हेलमेट न पहनने, सीट बेल्ट न लगाने और अन्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर जगह-जगह चेकिंग की गई। इस दौरान जो बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के मिले उनके ऊपर कार्रवाई की गई।
चेकिंग अभियान के दौरान तीन बाइकों को किया गया सीज
जीपीओ हजरतगंज चौराहे पर बिना हेलमेट चल रहे एक युवक को रोका गया, जो पेशे से वकील निकला। जांच में पता चला कि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं है। वहीं, एक लग्जरी कार को फर्जी नंबर प्लेट और काली फिल्म लगे होने पर रोका गया।अभियान लखनऊ मंडल के नौ चौराहों पर चलाया गया जिसमें 579 वाहनों का चालान किया गया। इसमें 452 चालान हेलमेट न पहनने पर, 110 सीट बेल्ट न लगाने पर और 17 चालान अन्य कारणों से किए गए। तीन मोटरसाइकिलों को थाने में सीज भी किया गया।
अभियान के दौरान ये अधिकारी मौके पर रहे मौजूद
अभियान की शुरूआत अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) संजय सिंह की मौजूदगी में शुरू हुआ और इस दौरान दोनों आरटीओ समेत पीटीओ टीम में लखनऊ से एसपी देव, आभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा व मनोज यादव, उन्नाव से शैहपर किदवई, रायबरेली से रेहाना बानो, हरदोई से केएन पाण्डेय, लखीमपुर खीरी से डॉ. कौशलेंद्र यादव और सीतापुर से मो. आब्दीन अहमद उपस्थित थे।
यह भी पढ़े: Crime News : अंतरराज्यीय धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, छह राज्यों से 10 आरोपी गिरफ्तार, विदेशी फंडिंग का खुलासा
यह भी पढ़ें; Crime News: यूपी ATS ने छांगुर बाबा के लिए काम करने वाले दो युवकों को किया गिरफ्तार