/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/tripura-cm-manik-saha-2025-11-03-08-12-56.jpg)
मणिक साहा, सीएम, त्रिपुरा
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के विभूतिखंड थाना क्षेत्र स्थित होटल मैरियट में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला उजागर हुआ है। दिल्ली के शकरपुर निवासी एक युवक ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर सुरक्षा व्यवस्था को भेद दिया और सीधे मुख्यमंत्री के कमरे तक पहुंच गया।
झांसा देकर सीएम से मिलने की कोशिश की
जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रशांत मोहन है, जो होटल के कमरा नंबर 731 में ठहरा हुआ था। 31 अक्तूबर को होटल में त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा भी ठहरे थे। इसी दौरान आरोपी ने खुद को वित्त मंत्रालय का एडिशनल कमिश्नर (आईआरएस) बताते हुए सुरक्षा कर्मियों को झांसा दिया और सीएम से मिलने की कोशिश की।
लखनऊ के विभूतिखंड स्थित होटल मैरियट में त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। दिल्ली निवासी प्रशांत मोहन ने खुद को आईआरएस अधिकारी बताकर होटल सुरक्षा को धोखा दिया और मुख्यमंत्री के कमरे तक पहुंचा। pic.twitter.com/jgdYvhMaJq
— shishir patel (@shishir16958231) November 3, 2025
वित्त मंत्रालय का फर्जी पहचान पत्र मिला
हालांकि उसकी हरकतों पर सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ। जांच के दौरान उसके पास से वित्त मंत्रालय का फर्जी पहचान पत्र, एक फर्जी आईएएस अधिकारी का विजिटिंग कार्ड, एक आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक आईफोन, 1600 रुपये नकद और एक ट्रॉली बैग बरामद हुआ। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी पहचान बनाकर वीवीआईपी लोगों से मेलजोल बढ़ाने और रौब जमाने की कोशिश करता था।
आरोपी बच्चों को आनलाइन पढ़ाने का करता है काम
विभूतिखंड थाने में तैनात दरोगा ज्ञान प्रकाश सिंह की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।इंस्पेक्टर अमर सिंह के अनुसार, जांच में पता चला कि आरोपी तीन दिन पहले होटल में ठहरा था और ऑनलाइन बच्चों को पढ़ाने का काम करता है। फिलहाल पुलिस दिल्ली पुलिस से उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है। शुरुआती जांच में उसके खिलाफ कोई पुराना आपराधिक मामला दर्ज नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: आतंकवादी और बम की सूचना पर अलीगढ़ स्टेशन पर रोकी गई विक्रमशिला ट्रेन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us