Advertisment

Crime News: मेरठ में 4 करोड़ रुपये के अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति घोटाले में दो आरोपित गिरफ्तार

मेरठ में वर्ष 2010-11 के लगभग 4 करोड़ के अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में ईओडब्ल्यू टीम ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में धर्मपाल सिंह और मोहसीना प्रबंधक मोहसीना इस्लामिक मदरसा शामिल हैं।

author-image
Shishir Patel
Photo

छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) मेरठ सेक्टर की टीम ने वर्ष 2010-11 में हुए करीब 4 करोड़ रुपये के अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले के मामले में दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान धर्मपाल सिंह उर्फ ब्रहमपाल पुत्र दल्ली सिंह निवासी गांव गढ़ीना, थाना फलावदा, जनपद मेरठ और मोहसीना खान पत्नी नूर अहमद निवासी मकान नंबर 1456, गली नंबर-6, डी-ब्लॉक, जाकिर कॉलोनी, थाना लोहियानगर, जनपद मेरठ के रूप में हुई है।

तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ भी रहे शामिल 

EOW के अनुसार, भारत सरकार द्वारा वर्ष 2010-11 में अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की धनराशि का गबन करने का यह मामला जनपद मेरठ के कई स्कूल और मदरसों के संचालकों, प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों से जुड़ा है। आरोप है कि इन लोगों ने तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मेरठ और अन्य सह अभियुक्तों के साथ मिलकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया।

छात्रवृत्ति की धनराशि सहअभियुक्तों के साथ मिलकर किया गबन 

विवेचना में सामने आया कि आरोपी धर्मपाल सिंह, जो नव शिशु विद्या मंदिर निहोरी, जिला मेरठ के प्रबंधक हैं, और मोहसीना खान, जो मोहसीना इस्लामिक मदरसा, जाकिर कॉलोनी, जिला मेरठ की प्रबंधक हैं, ने अपने-अपने संस्थानों में भारत सरकार द्वारा भेजी गई छात्रवृत्ति की धनराशि का अन्य सहअभियुक्तों के साथ मिलकर गबन किया, जिससे करीब 4 करोड़ रुपये की शासकीय राशि का नुकसान हुआ।

इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी 

इस मामले में थाना EOW मेरठ सेक्टर में मु0अ0सं0-51/19 और मु0अ0सं0-55/19 धारा 409, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। दोनों आरोपियों को आज मेरठ से गिरफ्तार किया गया। EOW अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और आगे की जांच में और भी नाम सामने आ सकते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: डीजीपी ने किया सीआईएसओ साइबर सुरक्षा निर्देशिका का विमोचन

यह भी पढ़ें: Good news: स्वतंत्रता दिवस पर यूपी के 95 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, 17 को मिलेगा वीरता पदक

यह भी पढ़ें: इटौंजा पावर हाउस में हाईटेंशन लाइन से झुलसा संविदा कर्मी, मौत के बाद परिजनों का हंगामा , मुआवजा व दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment