Advertisment

Crime News : स्मैक की तस्करी करने वाले दो सक्रिय तस्कर मथुरा से गिरफ्तार

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने मथुरा से दो सक्रिय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 470 ग्राम स्मैक, तीन मोबाइल, नकदी और एक बाइक बरामद हुई। दोनों तस्कर पिछले दो वर्षों से संगठित गिरोह के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे।

author-image
Shishir Patel
Photo

दो स्मैक तस्कर गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । एसटीएफ यूपी को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग के दो तस्करों को 470 ग्राम स्मैक के साथ जनपद मथुरा से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम शिवा पुत्र दीवान सिंह निवासी हाल पता पुष्प विहार फेस-2 एटीवी थाना हाईवे मथुरा एवं मूल निवासी माल गॉव थाना मगोर्रा जिला मथुरा, देवेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी सेन्ट पॉल कालोनी फेस-1 एटीवी थाना हाईवे जिला मथुरा, मूल निवासी ग्राम धाना तेजा थाना रिफाईनरी जिला मथुरा है। इनके कब्जे से स्मैक के अलावा तीन मोबाइल फोन, 870 रुपये नकद, एक पल्सर बाइक बरामद किया है। 

पिछले दो सालों से नशीलें पदार्थो की कर रहे तस्करी 

एसटीएफ को मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गैंग की सूचना प्राप्त हो रही थी, इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न टीम इनकी तलाश में जुटीं थी। इसी क्रम में एक टीम मथुरा में भ्रमणशील थी। मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को मथुरा से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोग संगठित गिरोह बनाकर विगत दो वर्ष से नशीले पदार्थो की तस्करी कर रहे है। जनपद-कासगंज से मोटर साईकिल से स्मैक लाकर मथुरा में सप्लाई करते है। स्मैक किस्टल के रूप में कभी-कभी पाउडर के रूप में लाकर एक-एक ग्राम की पूड़ियॉ बनाकर 1400 रुपए प्रति पुड़िया के हिसाब से बचेते है।

यह भी पढ़ें: हिंदू युवती का अपहरण कर धर्म परिवर्तन कराने वाले संगठित गिरोह का भंडाफोड़, आठ गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: Crime News: आरक्षी की पत्नी ने लगाया ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप, वीडियो बनाकर की आत्महत्या

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News: अमित मालवीय का तंज, अखिलेश अपनी पत्‍नी के सम्‍मान के लिए नहीं लड़े, तो आपके लिए क्‍या लड़ेंगे?

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment