Advertisment

Crime News :निर्माणाधीन मकान में चोरी करने वाले दो शातिर चोर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार, चोरी का सामान और उपकरण बरामद

थाना बीकेटी, लखनऊ पुलिस ने निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी गया निर्माण सामग्री, वायर, कील, कब्जे, हथौड़ा, पिलास और ई-रिक्शा बरामद हुआ।

author-image
Shishir Patel
Photo

निर्माणाधीन मकान से चोरी करने वाले गिरफ्तार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी के थाना बख्शी का तालाब (बीकेटी) पुलिस ने निर्माणाधीन मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान, चोरी में प्रयुक्त हथौड़ा, पिलास और ई-रिक्शा भी बरामद किया है।

यह था पूरा मामला

1 जून को थाना बीकेटी क्षेत्र निवासी दिवाकर सिंह राजपूत ने थाने में सूचना दी कि उनके मोहल्ला नवीकोट नंदना स्थित निर्माणाधीन मकान से 31 मई की रात अज्ञात चोरों द्वारा कील, बिजली के तार और निर्माण सामग्री चोरी कर ली गई। इस पर थाना बीकेटी में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

मुखबिर की सूचना पर बड़ी सफलता

तलाश व सुरागरसी के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति चोरी का सामान लेकर नंदना क्रॉसिंग की ओर आ रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना बीकेटी पुलिस टीम ने 2 जून 2025 को नंदना क्रॉसिंग के पास दबिश देकर अनिल कुमार (30 वर्ष) पुत्र राजाराम चौहान एवं शोभित कुमार (19 वर्ष) पुत्र चंद्रप्रकाश तिवारी, दोनों निवासी ग्राम जमौली, थाना रेउसा, जनपद सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया।

बरामद हुआ भारी मात्रा में चोरी का सामान

अभियुक्तों के कब्जे से दो बोरियों में भरकर चोरी गया सामान बरामद हुआ। जिसमें आरपी गोयल कंपनी के 3 इंच और 4 इंच के कब्जे के कुल 17 पैकेट, मारुति कंपनी के छोटे-बड़े कब्जे कुल 50 अदद, 20 मीटर नीला वायर (10 एमएम), सफेद केबिल 20 मीटर, पुराने खुले वायर के 3 बंडल, लाल, हरे, पीले रंग के, लगभग 1 किग्रा खुली कील, हैवेल्स कंपनी के वायर के 2 बंडल,चोरी में इस्तेमाल हथौड़ा, पिलास और ई-रिक्शा (UP32AN1339) शामिल हैं।

पैसों की लालच में करते थे चोरी

Advertisment

पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे पैसों की जरूरत और जेब खर्च के लिए अक्सर निर्माणस्थलों और सुनसान मकानों को निशाना बनाते थे। 31 मई की रात उन्होंने उक्त निर्माणाधीन मकान से चोरी की और ई-रिक्शा में सामान लादकर बेचने जा रहे थे।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर चालान कर दिया है। साथ ही, इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: चौथा बड़ा मंगल कल : इन रूटों से होकर गुजरें लखनऊ के लोग, बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

यह भी पढ़ें: UP के नए DGP ने गिनाई अपनी प्राथमिकताएं : कहा- महिला सुरक्षा पर रहेगी खास नजर, अपराधियों पर कहर बनकर टूटेगा AI

Advertisment

यह भी पढ़ें: विश्व साइकिल दिवस : लखनऊ में निकली गई साइकिल रैली, साइकिलिस्टों ने फिटनेस-पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

Lucknow Hindi news Crime
Advertisment
Advertisment