/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/02/AG0nexfajXPD6Ekn3JY3.jpg)
लखनऊ में निकली गई साइकिल रैली Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।विश्व साइकिल दिवस (तीन जून) के उपलक्ष्य में साइकिलिंग को दैनिक जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष साइकिलिंग रैली निकाली गई। गोमतीनगर स्थित 1090 चौराहे से शुरू हुई रैली में शहर के छह प्रमुख साइकिलिंग क्लबों के सदस्यों सहित 100 से अधिक साइकिलिस्टों ने हिस्सा लिया।
केक काटकर साइकिल रैली की शुरुआत
लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय ने आयोजन की शुरुआत ने केक काटकर की। रैली 1090 चौराहे से होते हुए गोल्फ क्लब चौराहा, हजरतगंज, केडी सिंह बाबू स्टेडियम और फिर वापसी करते हुए जनेश्वर मिश्रा पार्क पर पूरी हुई।
सप्ताह में चार दिन साइकिल चलाने की अपील
पेडलयात्री साइकिलिंग एसो के महासचिव डॉ. आनंद किशोर पाण्डेय ने कहा कि साइकिलिंग स्वास्थ्य के साथ-साथ ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण का भी प्रभावी साधन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे सप्ताह में कम से कम चार दिन साइकिलिंग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। वहीं लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन के सचिव अनुराग बाजपेयी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए शहर में साइकिलिंग को एक स्थायी और हरित परिवहन के रूप में प्रोत्साहित करने की बात कही।
साइक्लिंग क्लबों के सदस्य रहे शामिल
इस आयोजन में लखनऊ साइकिलिंग एसोसिएशन सहित पेडलयात्री साइकिलिंग एसोसिएशन, साइक्लोपीडिया, पैदल पुशर, पैडल प्रो व भवानी साइक्लिंग क्लबों के सदस्यों ने भी सक्रिय भागीदारी की। इस दौरानअमन बाजपेयी, संजय अग्रवाल, अरुण मौर्य, संदीप जोशी, अशोक, अंकित गुप्ता, सुजाता पॉल, डॉ. प्रभात रंजन, प्रभात यादव शामिल रहे।
यह भी पढ़ें- नाश्ते में बिस्कुट नहीं मिलने पर ADJ बिफरे, अर्दली को थमाया नोटिस
यह भी पढ़ें- बिजली संकट ने बढ़ाई गर्मी की मार, लखनऊ में आज इन इलाकों में गुल रहेगी बत्ती