/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/mohanlalganja-2025-07-04-16-12-11.jpg)
मारपीट का वीडियो वायरल।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में ट्रक चालक को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है । अयोध्या से सामान लेकर आई ट्रक चालक अजय कुमार तिवारी की फैक्ट्री के गार्ड से ट्रक पार्किंग को लेकर गुरुवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि गार्डों के साथ फैक्ट्री कर्मचारियों ने अजय पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ट्रक चालक पर गार्ड और कुछ लोग हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही मोहनलालगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग की धारा सभी का चालान कर दिया।घायल चालक का स्थानीय अस्पतालभर्ती कराया गया है । प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।