Advertisment

Crime News: फैक्ट्री में ट्रक चालक को लाठियों से पीटा , वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

मोहनलालगंज की एक फैक्ट्री में ट्रक पार्किंग को लेकर कहासुनी के बाद गार्ड और कर्मचारियों ने ट्रक चालक पर लाठी से हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

मारपीट का वीडियो वायरल।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में ट्रक चालक को लाठियों से पीटने का मामला सामने आया है । अयोध्या से सामान लेकर आई ट्रक चालक अजय कुमार तिवारी की फैक्ट्री के गार्ड से ट्रक पार्किंग को लेकर गुरुवार को किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि गार्डों के साथ फैक्ट्री कर्मचारियों ने अजय पर लाठियों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप घायल हो गया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस 

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें ट्रक चालक पर गार्ड और कुछ लोग हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही मोहनलालगंज पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और शांति भंग की धारा सभी का चालान कर दिया।घायल चालक का स्थानीय अस्पतालभर्ती कराया गया है । प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ आगे कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: आम महोत्सव : यूपी के आमों ने भरी लंदन-दुबई की उड़ान, CM Yogi ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यह भी पढ़ें: Crime News: राजा भैया की पत्नी भानवी पर गंभीर आरोप, माता-पिता ने DGP को भेजा पत्र, बताया बेटी से जान का खतरा

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: ज्वेलरी की दुकान से कारीगर ने उड़ाया करोड़ों का सोना, फरार होने पर कारोबारी को हुई जानकारी, पुलिस को दी तहरीर

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment