/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/police-2025-11-11-15-42-36.jpg)
टप्पेबाजी करने वाले गैंग का खुलासा करते डीसीपी दक्षिणी।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना कृष्णानगर पुलिस टीम ने लोगों को डराकर उनके साथ टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक सोने की चैन और घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर प्लेट की स्कूटी बरामद की है। इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस उपायुक्त दक्षिणी ने थाना कृष्णानगर पुलिस टीम को 15,000 के नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
नेशनल पब्लिक स्कूल मोड़ के पास एक महिला से की थी टप्पेबाजी
डीसीपी दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने बताया कि घटना 9 नवम्बर 2025 की है। कृष्णानगर थाना क्षेत्र के सेक्टर डी स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल मोड़ के पास स्कूटी सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक महिला को यह कहकर डराया कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है। उन्होंने महिला को कहा कि अपनी चैन उतारकर रूमाल में रख लें। जैसे ही महिला ने चैन रूमाल में रखी, टप्पेबाजों ने रूमाल बदल दिया और मौके से फरार हो गए। इस मामले में पीड़ित महिला के बेटे दुर्गेश पांडेय की तहरीर पर थाना कृष्णानगर में मुकदमा दर्ज किया गया।
करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तब जाकर मिली सफलता
पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देश पर घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने घटना से संबंधित करीब 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। टैक्निकल और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को सफलता मिली और 11 नवम्बर 2025 को गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र जमील अहमद, निवासी शाहपुर भमरौली फाटक, थाना दुबग्गा, लखनऊ तथा कल्लू उर्फ राजू पुत्र राज कुमार उर्फ मुन्ना पेंटर, निवासी ए-26 कृष्ण बिहार मायावती कॉलोनी, थाना इन्दिरानगर, लखनऊ के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है और दोनों कबाड़ की फेरी करने का काम करते हैं।
थाना कृष्णानगर पुलिस टीम ने लोगों को डराकर उनके साथ टप्पेबाजी करने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। pic.twitter.com/X1XNEBVkO6
— shishir patel (@shishir16958231) November 11, 2025
फेरी लगाने के बहाने बंद घरों की करते थे रेकी
पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे अक्सर मोहल्लों में कबाड़ फेरी के बहाने घूमते हैं और इसी दौरान बंद घरों तथा सूनसान रास्तों की रैकी करते हैं। वे बुजुर्ग महिला-पुरुषों को निशाना बनाते हैं और पुलिस चेकिंग का भय दिखाकर उनकी ज्वैलरी उतरवाकर रूमाल में रखवाते हैं। इसके बाद मौका पाकर रूमाल बदल देते हैं और फरार हो जाते हैं। पुलिस से बचने के लिए ये दोनों हर वारदात से पहले 3-4 जोड़ी कपड़े पहनते हैं और घटना के बाद बीच रास्ते में कपड़े बदल लेते हैं।पुलिस ने उनके कब्जे से एक सोने की चैन और बिना नम्बर प्लेट की एक स्कूटी बरामद की है। स्कूटी का चेसिस नंबर MD626EG46J3C11065 है। वाहन के कागजात न होने के कारण उसे धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया गया है।
मुन्ना के खिलाफ चोरी, लूट और टप्पेबाजी जैसे 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त इमरान उर्फ मुन्ना के खिलाफ चोरी, लूट और टप्पेबाजी जैसे 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि कल्लू उर्फ राजू के खिलाफ लूट, चोरी और आयुध अधिनियम समेत 19 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।गिरफ्तारी आज सुबह करीब 9:25 बजे गंगाखेड़ा रेलवे अंडरपास के पास की गई। पुलिस की इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम की सराहना की है।थाना कृष्णानगर पुलिस का कहना है कि ऐसे शातिर अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ताकि नागरिक सुरक्षित रह सकें और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर पूर्ण रोक लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें: UP News : कुएं में गिरीं तीन सगी नाबालिग बहनें, तीनों की मौत
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us