/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/lucknow-police-2025-11-11-14-27-49.jpg)
फांसी लगाने वाले युवक को समझाती पुलिस।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मोहनलालगंज पुलिस ने अपनी तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मंगलवार सुबह एक युवक की जान बचाई। घरेलू विवाद से आहत होकर आत्महत्या का प्रयास कर रहे युवक को पुलिस टीम ने मात्र दो मिनट में मौके पर पहुंचकर बचा लिया।घटना ग्राम कूढ़ा, थाना मोहनलालगंज क्षेत्र की है। सुबह करीब 10:15 बजे ग्राम निवासी विशाल पुत्र कालिका ने थाने पर फोन कर सूचना दी कि उसका भाई गुड्डू (उम्र लगभग 32 वर्ष) घरेलू विवाद के चलते अपने कमरे में बंद होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा है।
दो मिनट के भीतर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही ग्राम कूढ़ा क्षेत्र में भ्रमणशील थाना मोहनलालगंज पुलिस टीम ने 10:17 बजे यानी केवल दो मिनट के भीतर मौके पर पहुंचकर बिना किसी देरी के बचाव कार्यवाही शुरू की। पुलिसकर्मियों ने कमरे का बंद दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां गुड्डू लाल साड़ी के सहारे छत की कुंडी से फांसी लगाने का प्रयास कर रहे थे। त्वरित कार्रवाई के चलते पुलिस ने समय रहते उसे नीचे उतारकर एक अमूल्य जीवन की रक्षा की।
लखनऊ के मोहनलालगंज थाना पुलिस ने अपनी तत्परता से एक युवक की जान बचाई। घरेलू विवाद के चलते आत्महत्या का प्रयास कर रहे गुड्डू को पुलिस ने मात्र दो मिनट में पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़कर बचा लिया। युवक नशे की हालत में था और पत्नी से विवाद के कारण यह कदम उठा रहा था। pic.twitter.com/DxLsS9DwDv
— shishir patel (@shishir16958231) November 11, 2025
गुड्डू नशे की हालत में था
प्रथमदृष्टया जानकारी के अनुसार, गुड्डू नशे की हालत में था और पत्नी से हुए विवाद के कारण आवेश में यह कदम उठा बैठा। वह यूपीएल फैक्ट्री में चालक (ड्राइवर) के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने उसे थाने लाकर काउंसलिंग (परामर्श) दी और परिवार के सदस्यों से बातचीत कर उसका मनोबल बढ़ाया। वर्तमान में वह पूरी तरह स्वस्थ एवं स्थिर है। स्थानीय नागरिकों ने मोहनलालगंज पुलिस की इस मानवीय, त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की भूरी-भूरी प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि पुलिस की तत्परता ने एक घर को उजड़ने से बचा लिया।थाना मोहनलालगंज पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि लखनऊ पुलिस न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि जनसुरक्षा और मानवता की रक्षा के लिए भी सदैव तत्पर है।
यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us