/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/atss-2025-11-11-13-13-57.jpg)
मड़ियांव में कार्रवाई के दौरान घर के अंदर व बाहर मौजूद रहे एटीएस व पुलिस के जवान ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। दिल्ली में रेड फोर्ट के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त कार्रवाई तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश एटीएस (ATS), जम्मू-कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस ने मंगलवार सुबह मड़ियांव (IIM रोड) स्थित एक डॉक्टर के घर पर छापेमारी की। मौके पर आरोपी डॉक्टर मौजूद नहीं मिला, सुबह सात बजे से जांच व तलाशी जारी रही। यह कार्रवाई उस फारिदाबाद-दिल्ली-कश्मीर के कथित आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी जांच के सिलसिले में की गई है जिसका संबंध हालिया विस्फोट से जोड़ा जा रहा है।
मॉड्यूल का कुछ कड़ी लखनऊ से जुड़ा मिला
पुलिस के मुताबिक, छापेमारी के दौरान ऐसी सूचनाएं मिलीं कि मॉड्यूल का कुछ कड़ी जुड़ाव लखनऊ से भी पाया गया है इसलिए लखनऊ के कुछ ठिकानों की तलाशी की जा रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही फरीदाबाद से कई गिरफ्तारियां की हैं और एक महिला आरोपी डॉ. शाहीन शाहिद (लखनऊ निवासी) को फरिदाबाद से हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ के लिए ले जाया गया था। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि फरीदाबाद-श्रृंखलाबद्ध कार्रवाई में बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सूत्रों की माने तो डॉक्टर परवेज के यहां छापेमारी के दौरा कुछ संदिग्ध दस्तावेज , इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस मिली है। हालांकि डा. परवेज मौके पर नहीं मिले। परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। डॉक्टर के संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है।
दिल्ली विस्फोट के बाद तेजी से बढ़ी सतर्कता
दिल्ली में रेड फोर्ट के पास हुए कार विस्फोट ने राष्ट्रीय राजधानी में अफरातफरी मचा दी और तुरंत बाद कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इस घटना के बाद केंद्र और राज्य स्तर पर हाई-लेवल बैठकें चलीं और जांच एजेंसियां सीसीटीवी व फोरेंसिक सबूत खंगाल रही हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों में विस्फोट को लेकर कई एंगल पर जांच बताई जा रही है और दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में समन्वित तलाशी-तफ्तीश तेज कर दी गई।
फरीदाबाद मॉड्यूल और विस्फोटक बरामदगी
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक व्यापक जांच में लगभग 2,900 किलोग्राम तक विस्फोटक व आईईडी सामग्री, असॉल्ट राइफलें, पिस्टल और अन्य उपकरण बरामद होने की खबरें आईं हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, हरियाणा और यूपी की संयुक्त टीमों ने कथित तौर पर मॉड्यूल के सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़े पैमाने पर सामग्री जब्त की है—जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां यह देखने में जुटी हैं कि क्या इन घटनाओं का कोई सीधा कनेक्शन रेड फोर्ट विस्फोट से है।
एटीएस ने पांच को हिरासत में लिया
दिल्ली में सोमवार शाम को हुए धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट है। पुलिस व एटीएस की टीमें संदिग्धों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं। सहारनपुर में एटीएस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लिया है। तीनों से गोपनीय स्थान पर पूछताछ की जा रही है। वहीं, दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है।डीजीपी राजीव कृष्ण ने उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए स्थिति की समीक्षा की। राजधानी लखनऊ के मड़ियांव में डॉ. परवेज अहमद अंसारी के घर जम्मू कश्मीर पुलिस, एटीएस व लखनऊ पुलिस ने दबिश दी। हालांकि, डॉक्टर नहीं मिला। टीमें सुबह सात बजे से मौजूद रहीं। लखनऊ अलीगंज के एसीपी सैयद अरीब अहमद ने कहा कि मड़ियांव में जम्मू कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया है। किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस घर में छानबीन की गई है वो डॉ. परवेज अहमद अंसारी का है।
उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट, धार्मिक स्थलों व प्रमुख प्रतिष्ठानों की बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली धमाके के बाद यूपी सरकार और पुलिस नेतृत्व ने सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए। एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) अमिताभ यश के निर्देशों और डीजीपी उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के आदेश के अनुरूप वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर संवेदनशील स्थानों धार्मिक स्थलों, बाजारों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों व मॉल आदि की निगरानी तेज करने, सघन चेकिंग बढ़ाने और क्यूआरटी/बम निरोधक दस्तों व डॉग स्क्वॉड को सक्रिय रखने का आदेश दिया गया है। जनता से भी कहा गया है कि किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। विधानसभा की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिन रात जांच जारी रहेगी।
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। मंगलवार को हजरतगंज चौराहे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें चार पहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर मौजूद रही। pic.twitter.com/FZDDhc7XJb
— shishir patel (@shishir16958231) November 11, 2025
पुलिस द्वारा जारी मुख्य निर्देश
वरिष्ठ अधिकारी फील्ड में मौजूद रहें और संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण करें।
भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा स्तर बढ़ाएँ; थ्रेट असेसमेंट के अनुसार तत्काल उपाय अपनाएँ।
वाहनों की सघन चेकिंग—रेलवे, बस अड्डे, मेट्रो और मॉल पर सतर्कता।
ATS, QRT, BDS (बम निरोधक), डॉग स्क्वॉड को तत्पर रखें, फुट पेट्रोलिंग बढ़ाएँ।
CCTV फीड का रीयल-टाइम विश्लेषण और नागरिक सूचना नेटवर्क सक्रिय करें।
सोशल मीडिया पर निगरानी व अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई ।
लखनऊ में सघन चेकिंग अभियान, हजरतगंज चौराहे पर डॉग स्क्वाड की तैनाती
डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद यह अभियान एहतियातन चलाया जा रहा है। pic.twitter.com/KiUpH12uj7
— shishir patel (@shishir16958231) November 11, 2025
दिल्ली में हुए बम ब्लास्ट के बाद राजधानी लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है। मंगलवार को हजरतगंज चौराहे पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें चार पहिया वाहनों की गहन तलाशी ली गई। डॉग स्क्वाड की टीम भी मौके पर मौजूद रही।डीसीपी सेंट्रल विक्रांत वीर ने बताया कि दिल्ली की घटना के बाद यह अभियान एहतियातन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरों व सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। डीसीपी ने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को दें। साथ ही चेतावनी दी कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Crime News:वाराणसी एएनटीएफ की मिली बड़ी सफलता, 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us