/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/road-accident-2025-10-30-11-39-10.jpg)
गोसाईगंज में भीषण सड़क हादसा ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। यह हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कबीरपुर कट के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार स्विफ्ट डिज़ायर कार (नंबर UP 32 EU 9389) ने बाइक सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवक कई फीट दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार कार ने ली दो जिंदगियां
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान शिवराज (42) पुत्र अनंतु और मनोज कुमार (40) पुत्र राकेश, निवासी सिठौली कला, थाना गोसाईगंज, लखनऊ के रूप में हुई है। दोनों बुधवार की रात लखनऊ से अपने घर सिठौली कला लौट रहे थे। रात करीब 10:30 बजे जब वे कबीरपुर कट के पास पहुंचे, तभी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लखनऊ दिशा से आ रही स्विफ्ट कार ने सामने से उनकी बाइक में टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही बाइक सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार सड़क किनारे गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल सीएचसी गोसाईगंज भिजवाया गया। वहां से डॉक्टरों ने दोनों को हालत गंभीर देख ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।
इलाज के दौरान दोनों की मौत
ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर डॉक्टरों ने शिवराज को मृत घोषित कर दिया, जबकि मनोज कुमार को परिजन एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। दोनों परिवारों में मातम पसरा है। गोसाईगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कार को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम
हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के घरों में कोहराम मच गया। परिजन देर रात ट्रॉमा सेंटर और फिर पुलिस थाने पहुंचे। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की कि मृतकों के परिवारों को आर्थिक मदद दी जाए और चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर पिछले कुछ महीनों में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण कई बड़े हादसे हो चुके हैं। गोसाईगंज, बहादुरपुर, और कबीरपुर इलाकों में विशेषकर रात के समय तेज रफ्तार गाड़ियां हादसों का कारण बन रही हैं। इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज
यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us