Advertisment

UP News : वाह क्‍या तकनीक है! मलिहाबादी आम सुरक्षित भी और स्‍वाद भी बढ़ गया

मलिहाबाद के किसान अपने आमों को कीटों से बचाने के लिए पेपर बैगिंग तकनीक का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, जिसके चलते आम की गुणवत्‍ता में पहले की तुलना में और ज्‍यादा सुधार हुआ है।

author-image
Vivek Srivastav
मलिहाबाद

पेपरबैग तकनीक। Photograph: (सोशल मी‍डिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। फलों के राजा आम की बात हो और मलिहाबाद का जिक्र न आए तो लगता है क‍ि बात कुछ अधूरी सी है। जी हां... यह बात सोलह आने सच है। अब आम प्रेमियों के लिए एक और खुशखबरी यह है क‍ि पिछले कुछ समय से मलिहाबाद के किसान अपने आमों को कीटों से बचाने के लिए पेपर बैगिंग तकनीक का इस्‍तेमाल कर रहे हैं, जिसके चलते आम की गुणवत्‍ता में पहले की तुलना में और ज्‍यादा सुधार हुआ है। ऐसे में आम का स्‍वाद बढ़ना तो तय है।  

बागवानी विभाग ने भी की मदद 

दरअसल, बीते कुछ समय से आम के ऊपर थैली लगाने की एक नई तकनीक आई है। करीब 4-5 साल पहले कुछ किसानों ने इस तकनीक का इस्‍तेमाल शुरू किया। इस तकनीक से होने वाले फायदे के चलते धीरे धीरे बड़ी संख्‍या में किसान इस तकनीक को अपनाने लगे। इस काम में बागवानी विभाग ने भी किसानों की बहुत मदद की। विभाग ने यह तकनीक अपनाने वाले किसानों को सब्सिडी भी दी। आज इसका नतीजा सामने है। अब आम की फसल कीटों से प्रभावित नहीं हो रही है और फसल की गुणवत्‍ता में भी सुधार आया है।   

कीटों से होता है पूरी तरह बचाव 

इस बारे में बागवानी प्रमुख कृष्ण मोहन कहते हैं, 'मलिहाबाद का आम (Malihabad Mango) अपने स्‍वाद के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है और बड़ी मात्रा में इसका निर्यात होता है। इस तकनीक के आने से पहले आम की फसलों को कीटों से काफी नुकसान होता था, जिसका खामियाजा आखिर में किसानों को ही उठाना पड़ता था। यह तकनीक न केवल फसल को कीटों से बचाती है बल्कि इसने फसल की गुणवत्‍ता में भी सुधार किया है। सरकार भी किसानों की मदद को आगे आई है और सब्सिडी के जरिए किसानों को आर्थिक रूप से मदद दे रही है। '

यह भी पढ़ें :  महिला कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया कार्यालय

Advertisment

यह भी पढ़ें : Good news : आयुष विभाग में 4,350 रिक्त पदों के लिए तेज की गई भर्ती प्रक्रिया

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस और एसआईटी को चकमा देने में सफल करप्ट आईएएस अभिषेक प्रकाश

यह भी पढ़ें : महिला कल्याण महानिदेशालय को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, खाली कराया गया कार्यालय

Malihabad Mango
Advertisment
Advertisment