Advertisment

Crime News: फर्जी वेबसाइट से प्रमाणपत्र और आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 88 फर्जी आधार कार्ड बरामद

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अलीगढ़ से फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से जाति, आय, निवास, जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार कर अधिकृत ऑपरेटरों के जरिए फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों साजिद हुसैन और नईमुद्दीन को गिरफ्तार किया है।

author-image
Shishir Patel
Photo

फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले दो गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अलीगढ़ से फर्जी वेबसाइटों के जरिये जाति, आय, निवास, जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र तैयार कर अधिकृत आॅपरेटरों के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त साजिद हुसैन और नईमुद्दीन के कब्जे से 88 फर्जी आधार कार्ड, 4 लैपटॉप, 1 डेस्कटॉप, 5 फर्जी मोहरें, 3 प्रिंटर, 2 मोबाइल फोन, फिंगर और आईरिस स्कैनर सहित भारी मात्रा में उपकरण बरामद हुए हैं।

जाली प्रमाणपत्र व आधार कार्ड बनाने का कर रहे थे काम 

एसटीएफ को सूचना मिली थी कि अलीगढ़ में कुछ जनसुविधा केंद्रों से अवैध रूप से आधार कार्ड और अन्य प्रमाणपत्र बनाए जा रहे हैं। एसटीएफ टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापा मारकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में साजिद ने स्वीकार किया कि वह पहले टेक स्मार्ट कंपनी में आॅपरेटर था, लेकिन बाद में फर्जी वेबसाइटों और अधिकृत आॅपरेटरों के सॉफ्टवेयर का रिमोट एक्सेस लेकर जाली प्रमाणपत्र व आधार कार्ड बनाने लगा।

ग्राहकों से 500 से 1000 रुपये तक वसूलते थे

यह गिरोह देशभर के विभिन्न राज्यों गुजरात, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में सक्रिय नेटवर्क के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड तैयार कर रहा था। आरोपी फर्जी वेबसाइटों पर जनसुविधा केंद्रों के नाम से आवेदन अपलोड कर ग्राहकों से 500 से 1000 रुपये तक वसूलते थे। बरामद उपकरणों से यह भी स्पष्ट हुआ कि गिरोह प्रमाणपत्रों के लिए फर्जी सरकारी मोहरों का भी उपयोग करता था। दोनों आरोपितों के खिलाफ थाना क्वार्सी, अलीगढ़ में बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: ताइक्वांडो : लखनऊ के खिलाड़ियों का दबदबा, पहले दिन जीते छह स्वर्ण समेत 19 पदक

यह भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: यूपी पुलिस ने सीमा सील कर कसी सुरक्षा, अवैध शराब व मादक पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया की दोस्ती का खतरनाक सच: कक्षा सात की छात्रा के साथ दो दिन होटल में गैंगरेप,घर लौटकर मां को बताई पूरी घटना

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment