/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/bihar-assembly-election-2025-2025-11-06-16-24-25.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बिहार विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2025 को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार से सटी सीमा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बिहार की सीमा उत्तर प्रदेश के सात जनपदों देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, गाजीपुर, चंदौली, बलिया और सोनभद्रके 40 थानों से लगती है, जिसकी कुल लंबाई लगभग 524 किलोमीटर है।
दो चरणों में बिहार विधानसभा चुनाव
पहले चरण का मतदान 6 नवंबर 2025 को हो रहा है, जिसमें बिहार की उत्तर प्रदेश सीमा से लगे 15 विधानसभा क्षेत्रों (जनपद कुशीनगर, देवरिया, बलिया और गाजीपुर) में वोट डाले जा रहे हैं।दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर 2025 को होगा, जिसमें 5 विधानसभा क्षेत्र (जनपद महराजगंज, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र) शामिल हैं।
यूपी पुलिस का सघन अभियान
चुनाव के दौरान किसी भी अवैध गतिविधि पर रोक लगाने के लिए यूपी पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। अब तक अवैध शराब के संबंध में 197 मुकदमे दर्ज किए गए हैं, जिनमें 209 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इस दौरान 7409 लीटर अवैध शराब बरामद की है, जिसकी कीमत करीब 24.50 लाख आंकी गई है।इसी तरह, अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के तहत 4 मुकदमे दर्ज कर 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से करीब 5 किलो मादक पदार्थ बरामद हुआ है, जिसकी अनुमानित कीमत 2.42 लाख है।
सीमाओं पर सख्त निगरानी
निर्वाचन के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों में 94 नाके/बैरियर स्थापित किए गए हैं — इनमें 51 मिरर चेकपोस्ट और 45 सीसीटीवी युक्त चेकपोस्ट शामिल हैं। इन पर कुल 602 पुलिसकर्मी (188 उपनिरीक्षक, 187 हेड कॉन्स्टेबल और 227 सिपाही) तैनात किए गए हैं। बिहार राज्य की सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है और मतदान समाप्ति तक प्रभावी चेकिंग जारी रहेगी।
अतिरिक्त बल की तैनाती
चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए यूपी पुलिस ने 40 कंपनी पीएसी (Provincial Armed Constabulary) को आवश्यक संसाधनों और उपकरणों के साथ तैनात किया है। इसका उद्देश्य किसी भी अवांछित तत्व या अवैध गतिविधि को रोकना और बिहार चुनाव को पूर्णतः शांतिपूर्ण व निष्पक्ष बनाए रखना है।
यह भी पढ़ें: Crime News: एएनटीएफ ने 80 किलो गांजा के साथ 4 अंतरराज्यीय तस्कर को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Lucknow Crime:युवती से सड़क पर मारपीट का वीडियो वायरल, सुरक्षा पर उठे सवाल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us