Advertisment

AKTU में बनने जा रहे दो नए दो एक्सीलेंस सेंटर : जर्मन टेक्नोलॉजी से रूबरू होंगे स्टूडेंट्स, AI पर रहेगा फोकस

AKTU में दो नए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना होने जा रही है। जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी NEMETSCHEK के सहयोग से बनने वाले ये सेंटर इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी, डिज़ाइनिंग और प्रोटोटाइपिंग के क्षेत्र में काम करेंगे।

author-image
Abhishek Mishra
AKTU

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के कैंपस में दो अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जा रही है। यह पहल एक प्रसिद्ध जर्मन टेक कंपनी के सहयोग से की जा रही है, जिससे इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर क्षेत्र के छात्र, शोधार्थी और पेशेवरों को उन्नत तकनीकी सुविधाएं मिल सकेंगी।

तकनीकी शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

AKTU के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि पहला सेंटर ऑफ एक्सीलेंस सेंटर फॉर एडवांस स्टडी में बनाया जाएगा, जिसे जर्मनी की अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी नेमेटशेक (NEMETSCHEK) अपने CSR के अंतर्गत स्थापित करेगी। वहीं दूसरा सेंटर, आर्किटेक्चर फैकल्टी में तैयार होगा। इन केंद्रों में निर्माण तकनीक, डिज़ाइन, इंजीनियरिंग और प्रोटोटाइपिंग जैसे क्षेत्रों पर विशेष कार्य होगा, जिससे छात्रों के साथ-साथ कंस्ट्रक्शन सेक्टर के अनुभवी विशेषज्ञ भी लाभान्वित होंगे।

एक्सीलेंस सेंटर जुलाई से होंगे शुरू

Advertisment

प्रो. पांडेय के अनुसार, इन केंद्रों का शुभारंभ जुलाई के अंतिम सप्ताह तक संभावित है। इनका उद्देश्य निर्माण उद्योग में उन्नत तकनीक और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के उपयोग से दक्षता बढ़ाना और नवीन समाधान तैयार करना है। इन सेंटरों में निर्माण डिजाइन और मॉडलिंग के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर नवाचार किया जाएगा। यह पहल तकनीकी शिक्षा में आधुनिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का काम करेगी।

नेमेटशेक का वैश्विक अनुभव लाएगा गुणवत्ता

म्यूनिख स्थित NEMETSCHEK कंपनी दुनियाभर में अपने डिजाइन और निर्माण तकनीकों के लिए प्रसिद्ध है। अमेरिका, यूरोप, मिडिल ईस्ट और भारत में इसके प्रोजेक्ट्स मौजूद हैं। ग्रीन एनर्जी आधारित प्रोजेक्ट्स में इसकी विशेष दक्षता है। कई विश्व-स्तरीय रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट डिजाइनों के लिए यह कंपनी जानी जाती है। AICTE की अनुशंसा पर यह केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिससे AKTU उत्तर प्रदेश का पहला विश्वविद्यालय बन जाएगा जहां इस स्तर की वैश्विक तकनीकी साझेदारी देखने को मिलेगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में किसानों का प्रदर्शन : झंडा-लठ लेकर सड़क पर उतरे, बोले-भ्रष्ट हैं अधिकारी, नहीं सुनती सरकार

यह भी पढ़ें- Indian railways : लखनऊ से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, रूट व टाइमिंग बदला, यात्रा से पहले चेक कर लें स्टेटस

यह भी पढ़ें- UP News: इटावा कांड पर भड़के अखिलेश, कहा-भाजपा राज में 'पीडीए' वाले 'कथावाचन' भी नहीं कर सकते

Advertisment
Advertisment