/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/24-august-2025-08-24-08-58-42.jpg)
मृतक महिला की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।पहला हादसा गोसाईगंज थाना क्षेत्र के कोडरा के पास सुल्तानपुर हाईवे पर हुआ। नगराम के करसंडा निवासी किसान हंसराज अपनी पत्नी कामिनी और बहन ज्योति (28) को इलाज कराने गोसाईगंज लेकर गए थे। दोपहर लगभग 12 बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही
हादसे में ज्योति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हंसराज और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर गोसाईगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया गया है और चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
दिनेश अवस्थी एक निजी स्कूल में वाहन चालक थे
दूसरा हादसा मलिहाबाद इलाके में शुक्रवार देर रात हुआ। हरदोई अतरौली महगांव निवासी दिनेश अवस्थी (45) आलमबाग स्थित एक निजी स्कूल में वाहन चालक थे। रात करीब साढ़े दस बजे वे बाइक से घर लौट रहे थे। मलिहाबाद के पाठकगंज महमूदनगर गांव के पास उनकी बाइक ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल दिनेश को ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
युवक हादसे के वक्त हेलमेट नहीं पहना था
हादसे के समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था।मृतक के छोटे भाई उमेश चंद्र ने बताया कि दिनेश के परिवार में मां सरस्वती, पत्नी रिशू, बेटियां मनु और पंखू व बेटा शुभम है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी वाहन चालक की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कुलपति व उनकी पत्नी की मौत
यह भी पढ़ें: Crime News: सिर काटकर कई जघन्य हत्याओं को अंजाम दे चुका था कुख्यात शंकर कन्नौजिया
यह भी पढ़ें: Crime News: नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज हत्या का आरोप