/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/speeding-thar-2025-09-21-08-18-47.jpg)
सड़क हादसे में दो की मौत।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी कैंट थाना क्षेत्र के बनिया चौराहे के पास शनिवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सामने से आ रहे ओवरलोड ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा सवार आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने सभी को अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि छह घायलों का केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।
वापसी के दौरान यह हादसा हुआ
पुलिस उपायुक्त (मध्य) आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतकों की पहचान निगोहां के कुर्मीखेड़ा निवासी मोहित कुमार और उमेश साहू के रूप में हुई है। उमेश ई-रिक्शा चलाता था और शनिवार को अपने दोस्त मोहित व अन्य छह साथियों अंश, प्रमोद, अनुज, सुमित, भूपेंद्र और आरूष के साथ खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने गया था। वापसी के दौरान यह हादसा हुआ।
थार करीब 100 की रफ्तार से आ रही थी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक थार करीब 100 की रफ्तार से आ रही थी और टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा कई फीट तक घिसटता चला गया। हादसे के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने थार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। दो टीमें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी छानबीन कर रही हैं।
घर में कमाने वाले इकलौते बेटे की मौत से टूटा दुखों का पहाड़
मृतक मोहित के पिता रामस्नेही ने बताया कि बेटे की शादी महज नौ महीने पहले हुई थी। पत्नी संध्या तीन माह की गर्भवती है और हादसे की खबर सुनकर बेसुध हो गई। घर में कमाने वाले इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।